Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली में चला सबसे बड़ा सड़क सुरक्षा ड्राइव: 723 वाहन सीज, 1666 का चालान—पुलिस का सख्त एक्शन

चंदौली में चला सबसे बड़ा सड़क सुरक्षा ड्राइव: 723 वाहन सीज, 1666 का चालान—पुलिस का सख्त एक्शन
X

ब्यूरो रिपोर्ट/चंदौली...

चंदौली: चंदौली जिले में सड़क सुरक्षा मेगा ड्राइव के तहत शनिवार को पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कड़ा शिकंजा कसा। डीआईजी के आदेश पर तथा पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जिले के सभी सर्किल अधिकारियों, थानाध्यक्षों और यातायात पुलिस की संयुक्त टीमों ने देर शाम तक व्यापक चेकिंग अभियान चलाया।

अभियान के दौरान नियम तोड़ने वाले 723 वाहनों को सीज कर दिया गया, जबकि 1666 वाहनों के चालान काटे गए। चेकिंग के केंद्र में काली फिल्म लगे वाहन, डग्गामार बसें, क्षमता से अधिक सवारी वाले वाहन और जातिसूचक व भड़काऊ शब्द लिखे वाहनों पर विशेष कार्रवाई रही। पुलिस ने कई स्थानों पर मौके पर ही काली फिल्म और हूटर उतरवाए।

सड़क सुरक्षा के तहत बिना हेलमेट दुपहिया चालक, बिना सीटबेल्ट चारपहिया वाहन चालक, ओवरलोड वाहनों और बिना वैध कागजात वाले वाहनों पर भी बड़े पैमाने पर चालान किए गए। अकेले कागजातों की कमी वाले 992 वाहनों का चालान और 328 वाहन सीज किए गए।

इसी क्रम में अवैध बसों व अन्य डग्गामार वाहनों पर 237 चालान जारी किए गए और 293 वाहन सीज किए गए। ओवरलोड वाहनों के 183 चालान और 70 वाहन सीज किए गए। काली फिल्म व हूटर लगे 121 वाहनों का चालान, जबकि 11 वाहन सीज हुए; 112 वाहनों से मौके पर ही काली फिल्म व हूटर हटवाए गए। जातिसूचक/उत्तेजक शब्द लिखे वाहनों के 133 चालान और 21 वाहन सीज किए गए।

यही नहीं, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने जिले के ब्लैक स्पॉट्स पर चेतावनी बोर्ड, रिफ्लेक्टर पट्टियां और संदेश बोर्ड लगाए जिन पर "धीरे चलें–सुरक्षित चलें", "सीट बेल्ट का प्रयोग करें", "भारी वाहन प्रवेश वर्जित" जैसे संदेश दर्ज थे। इसके अलावा, लोगों को नशे में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का उपयोग न करने, तथा हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने के लिए जागरूक भी किया गया।जिले में चले इस सघन अभियान ने स्पष्ट संकेत दिया कि पुलिस अब यातायात नियमों को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगी।

Next Story
Share it