Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डीडीयू रेलवे से बिहार में शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: अब तक 72 तस्कर गिरफ्तार, 22 लाख से अधिक की शराब बरामद

डीडीयू रेलवे से बिहार में शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: अब तक 72 तस्कर गिरफ्तार, 22 लाख से अधिक की शराब बरामद
X

महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

डीडीयू (चंदौली)। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बिहार में होने वाले आगामी राज्यसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश से रेल मार्ग के जरिए की जा रही शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार (IRPFS) के निर्देश पर डीडीयू मंडल में विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें 72 शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए और 1584.76 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹22,68,405 है।

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी. राज (IRPFS) के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल की विशेष क्राइम प्रिवेंशन एंड डिटेक्शन स्क्वॉड (CPDS) गठित की गई। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे (IPS), अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर (IPS) और क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिसोदिया के पर्यवेक्षण में रेलवे सुरक्षा बल, यात्री सुरक्षा सेल और स्थानीय पुलिस के संयुक्त प्रयास से यह कार्रवाई अंजाम दी गई।

मालगाड़ियों और महिलाओं का किया जा रहा था इस्तेमाल

तस्करों द्वारा परंपरागत तरीकों को बदलते हुए अब मालगाड़ियों और महिलाओं के माध्यम से तस्करी की जा रही थी। मानसनगर क्षेत्र से दो मामलों में ₹9.56 लाख की शराब जब्त की गई, जबकि आठ महिलाओं को वस्त्रों में शराब छिपाकर ले जाते समय पकड़ा गया।बता दें कि संयुक्त कार्रवाई में 22 मामलों में कार्रवाई करते हुए 1584.76 लीटर शराब बरामद की गई,

72 तस्कर गिरफ्तार, जिसमें महिला तस्कर भी शामिल,थाना धीना के साथ कार्रवाई में 108.04 लीटर शराब और 6 तस्कर पकड़े गए वहीं राजकीय रेल थाना के सहयोग से 53 लीटर शराब जब्त किया गया।

रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस के प्रभावी समन्वय से डीडीयू स्टेशन से संचालित बड़े तस्करी सिंडिकेट पर रोक लगी है। अब तस्करी की घटनाएं इक्का-दुक्का मामलों तक सीमित हो गई हैं।रेलवे सुरक्षा बल ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और तस्करी में संलिप्त किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।

Next Story
Share it