Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चलती एसी बस में भीषण आग, 70 यात्रियों की जान बाल-बाल बची

लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चलती एसी बस में भीषण आग, 70 यात्रियों की जान बाल-बाल बची
X


डेस्क रिपोर्ट : विजय तिवारी

दिल्ली से गोंडा जा रही थी बस, पीछे का टायर फटने से लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

रविवार तड़के लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से गोंडा जा रही एसी बस में अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त बस में करीब 70 यात्री सवार थे, लेकिन ड्राइवर की तत्परता से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे का कारण पीछे का टायर फटना बताया जा रहा है।

सुबह करीब 4:30 बजे टोल प्लाजा के पास बस के पिछले टायर में अचानक तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ। कुछ ही पलों में पीछे से धुआं उठने लगा और फिर आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। यात्रियों ने बताया कि उस समय बस लगभग 80-90 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी। ड्राइवर ने जैसे ही धमाके की आवाज सुनी, तुरंत बस को साइड में रोककर नीचे उतरा और जांच करने लगा। तभी पीछे से धुआं और लपटें उठने लगीं।

ड्राइवर और क्लीनर ने बिना देरी किए यात्रियों को बाहर निकलने के लिए चिल्लाकर चेताया। सुबह का वक्त था, ज्यादातर यात्री सो रहे थे, लेकिन सभी ने समय रहते बस से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। कई यात्रियों का सामान, बैग और पूजा सामग्री जलकर राख हो गई।

आग का धुआं दो किलोमीटर दूर से दिखा

आग इतनी भीषण थी कि बस कुछ ही मिनटों में जलकर आग का गोला बन गई। आसमान में उठते धुएं का गुबार दो किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था। मौके पर मौजूद राहगीरों और टोल कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी और सिर्फ ढांचा बचा था।

ड्राइवर जगत सिंह का बयान

बस चालक जगत सिंह ने बताया कि टायर फटने से झटके के साथ बस थोड़ी डगमगाई। वह नीचे उतरकर टायर की जांच कर ही रहा था कि पीछे से धुआं उठने लगा। “हमने यात्रियों को तुरंत बाहर निकालने को कहा, वरना सभी फंस जाते।

टोल कर्मचारियों से मदद मांगी थी, लेकिन उन्होंने गंभीरता नहीं दिखाई। जब तक फायर ब्रिगेड आई, बस जलकर खाक हो गई।”

पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया

काकोरी थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश राठौर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है और उनके आगे के सफर की व्यवस्था कर दी गई।

यात्री बोले – “छठी मैया ने बचा लिया”

बस में सवार ज्यादातर यात्री दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से छठ महापर्व मनाने अपने घर जा रहे थे। हादसे के बाद यात्रियों ने कहा – “छठी मैया की कृपा से हम सब बच गए, वरना आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि कुछ ही पल में बड़ा हादसा हो सकता था।”

हादसा सुबह करीब 4:30 बजे काकोरी थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ।

दिल्ली से गोंडा जा रही एसी बस में 70 यात्री सवार थे।

पीछे का टायर फटने से लगी आग, बस कुछ ही मिनटों में जलकर राख।

ड्राइवर की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाले गए।

दमकल की 3 गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई।

हादसे के बाद यात्रियों को दूसरी बस से गोंडा रवाना किया गया।

Next Story
Share it