कुशीनगर में मिशन शक्ति व ऑपरेशन मजनू के तहत 7 युवक गिरफ्तार

भगवन्त यादव, संवाददाता कुशीनगर
कुशीनगर। मिशन शक्ति एवं ऑपरेशन मजनू अभियान के तहत छात्राओं की शिकायतों पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने उदित नारायण इंटर कॉलेज, पडरौना में आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं से वन-टू-वन संवाद किया। छात्राओं ने बताया कि कुछ युवक लगातार स्कूल/कोचिंग आते-जाते समय छींटाकशी, कमेंटबाजी और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश भेजकर उन्हें परेशान करते हैं।
एसपी के निर्देश पर मौके पर ही छह टीमें गठित की गईं और कार्रवाई करते हुए सात आरोपित पकड़े गए। इनमें इरफान अंसारी (18), आकाश मध्देशिया (24), कान्हा जायसवाल (18), कृष्णा खरवार (20), पंकज चौहान (19), कृष्णा भारती (21) और राकेश मणि त्रिपाठी (52) शामिल हैं। सभी पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिले में विशेष अभियान ऑपरेशन मजनू चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत केवल 1 सितंबर को ही 124 बदमाशों पर कार्रवाई की गई, जबकि अब तक कुल 215 युवकों को पकड़कर विधिक कार्यवाही की गई है।