एनएच-7 पर खतरे की सड़क! मिल्कीपुर में धंसी मार्ग, हादसे की आशंका
रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग मोहम्मद अफजल...
चंदौली/मुगलसराय: राष्ट्रीय राजमार्ग-7 (NH-7) पर मिल्कीपुर गांव के पास सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। बरसात की शुरुआत होते ही यहां सड़क धंस गई है, और ठीक उसके किनारे मौजूद गहरे नाले ने खतरे को दोगुना कर दिया है। यह स्थान अब जानलेवा दुर्घटनाओं की जद में आ गया है।
खासकर सर्विस लेन की स्थिति दयनीय है। प्रतिदिन दोपहिया वाहन चालक, स्कूली छात्र, बुजुर्ग और पैदल राहगीर इस बदहाल सड़क पर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। कई बार स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, लेकिन नतीजा सिर्फ आश्वासन तक सीमित रहा।
लोगों का कहना है कि गड्ढा मुक्त सड़कों का वादा अब मजाक बन गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाया गया "गड्ढा मुक्त अभियान" इस क्षेत्र में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।आक्रोशित नागरिकों ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सड़क की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कोई बड़ी दुर्घटना होना तय है।स्थानीय निवासी प्रशासन की निष्क्रियता से नाराज़ हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि सड़क की मरम्मत नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। ऐसे में ज़रूरत है कि अधिकारी मौके का निरीक्षण कर अविलंब मरम्मत कार्य शुरू कराएं।