बृजभूषण शरण सिंह ने 69वें जन्मदिन पर नंदिनी निकेतनम में किया शक्ति प्रदर्शन, लाखों समर्थकों की उमड़ी भीड़

रिपोर्ट : विजय तिवारी
गोंडा / लखनऊ।
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के नवाबगंज क्षेत्र स्थित नंदिनी निकेतनम में अपना 69वां जन्मदिन भव्य आयोजन के साथ मनाया। इस अवसर पर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी और कार्यक्रम को शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा गया। प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे।
राष्ट्रकथा आयोजन का समापन और जन्मदिन समारोह
जानकारी के अनुसार, बृजभूषण शरण सिंह ने 1 जनवरी से नंदिनी निकेतनम में राष्ट्रकथा आयोजन की घोषणा की थी। शुक्रवार को इसी राष्ट्रकथा का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम को उनके जन्मदिन समारोह से जोड़ा गया, जिसके चलते आयोजन का स्वरूप और भी व्यापक हो गया। कई दिनों से चल रहे इस आयोजन में बड़ी संख्या में संत, आचार्य, छात्र-छात्राएं और आमजन शामिल रहे।
काफिले के साथ आगमन, भव्य स्वागत
अपने पैतृक गांव विश्नोहरपुर से बृजभूषण शरण सिंह करीब 100 गाड़ियों के काफिले के साथ नंदिनी निकेतनम पहुंचे। रास्ते भर और कार्यक्रम स्थल पर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत के दौरान बुलडोजर से फूलों की वर्षा की गई, जो कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रही और मौके पर मौजूद भीड़ में उत्साह का माहौल दिखाई दिया।
पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान
नंदिनी निकेतनम पहुंचने के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने माता नंदिनी के मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने साष्टांग दंडवत होकर गौमाता का आशीर्वाद लिया और विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे मंच पर पहुंचे और उपस्थित जनसमूह का अभिवादन किया।
विशाल जनसमूह, भोजन की व्यापक व्यवस्था
कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को देखते हुए बड़े स्तर पर व्यवस्थाएं की गई थीं। आयोजन के दौरान करीब 5 लाख लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। इसके लिए लगभग 1200 रसोइयों और सहायकों को लगाया गया था। भोजन व्यवस्था, पंडाल, बैठने और अनुशासन के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की तैनाती की गई थी, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हुआ।
महंगे उपहार और विशेष भेंट
जन्मदिन के अवसर पर बृजभूषण शरण सिंह को कई महंगे और विशेष उपहार भेंट किए गए।
हरियाणा से आए एक दंपती ने उन्हें लंदन से लाया गया एक घोड़ा भेंट किया, जिसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये बताई गई।
हरियाणा से आए भाई-बहन ने मंच पर उन्हें जैकेट पहनाई। इस पर उन्होंने कहा कि “माता का आशीर्वाद था, ठंड लग रही थी और जैकेट मिल गई।”
तलवारबाज आराधना सोलंकी ने उन्हें सोने की चेन पहनाई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और सहभागिता
कार्यक्रम में 2000 से अधिक आचार्य, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए। बच्चों और विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। मंच से वक्ताओं ने राष्ट्रभक्ति, सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक एकता पर अपने विचार रखे।
मंच से संबोधन और आभार
मंच से अपने संबोधन में बृजभूषण शरण सिंह ने सभी आगंतुकों, समर्थकों, संतों, आचार्यों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक, सांस्कृतिक और वैचारिक एकजुटता को बल मिलता है। कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति की ओर से भी सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया गया।
शांतिपूर्ण समापन
पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। सुरक्षा और प्रशासनिक दृष्टि से भी आवश्यक प्रबंध किए गए थे। देर शाम तक चले इस कार्यक्रम के साथ राष्ट्रकथा आयोजन और जन्मदिन समारोह का औपचारिक समापन किया गया।




