Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गणेश महोत्सव में पहुँचे पूर्व मंत्री यासर शाह, युवाओं का बढ़ाया हौसला

गणेश महोत्सव में पहुँचे पूर्व मंत्री यासर शाह, युवाओं का बढ़ाया हौसला
X


अनवार खाँ मोनू

बहराइच। नगर के मोहल्ला क़ाज़ीपुरा स्थित लालेश्वर नाथ मंदिर परिसर में गणेश पूजा कार्यक्रम शनिवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। दिनभर चले पूजन-अर्चन के बाद शाम को भक्तों के बीच प्रसाद व फल वितरित किए गए।

कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुँचे प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता यासर शाह का आयोजकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके साथ पूर्व सभासद मकसूद अहमद रायनी सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

गणेश पूजा पंडाल में पहुँचने पर आयोजक विपिन गुप्ता, हिमांशु गुप्ता और उमा शंकर सोनी ने यासर शाह को फूलमालाएँ पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने मोहल्ले के युवाओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और उन्हें बधाई देते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज में सौहार्द और भाईचारा बढ़ाते हैं।

पूजा कार्यक्रम में क़ादिर अंसारी, मोहम्मद शादाब, कासिम मकसूद रायनी, पूर्व सभासद प्रत्याशी शदाब सलमानी, अफ़ज़ल महफूज़, राजू किंग और मोहम्मद सलमान खान सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Next Story
Share it