जौनपुर में मजदूर के नाम पर फर्जी फर्म से करोड़ों का घोटाला, जीएसटी का नोटिस देखकर हक्का-बक्का परिवार

रिपोर्ट : विजय तिवारी
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मजदूरी कर जीवनयापन करने वाले साधारण युवक के नाम पर फर्जी फर्म खोलकर करोड़ों का कारोबार दिखा दिया गया।
24.55 करोड़ का टर्नओवर, 4.42 करोड़ का नोटिस
जांच में सामने आया कि फर्जी तरीके से रजिस्टर्ड इस कंपनी ने महज एक महीने में 24 करोड़ 55 लाख रुपये का टर्नओवर दिखाया। इसके बाद जीएसटी विभाग ने युवक के घर पर 4.42 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस भेज दिया। नोटिस देखकर पूरा परिवार दंग रह गया।
पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित युवक ने इसे खुली जालसाजी और फर्जीवाड़ा बताते हुए पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई है। उसका कहना है कि वह मेहनत-मजदूरी करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता है, ऐसे में उसके नाम पर करोड़ों का कारोबार होना असंभव है।
जांच एजेंसियों पर उठे सवाल
इस घटना ने विभागीय कामकाज पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिरकार इतनी बड़ी रकम का व्यवसायिक लेनदेन बिना जांच-पड़ताल के कैसे संभव हो गया? स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई संगठित गिरोह का काम है, जो गरीब और अनजान लोगों के नाम पर फर्जी कंपनियां बनाकर घोटाला करता है।
पुलिस-प्रशासन की सक्रियता
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और जीएसटी विभाग के अधिकारी अब जांच में जुट गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
---
यह खबर न सिर्फ एक बड़े टैक्स फ्रॉड का मामला है बल्कि यह भी दर्शाती है कि साइबर और कारोबारी धोखाधड़ी किस तरह गरीब लोगों के नाम पर हो रही है।