लच्छू महाराज की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह

लखनऊ, 1 सितम्बर।
महान कथकाचार्य पंडित लच्छू महाराज जी की जयंती पर सोमवार को क्रिश्चियन कॉलेज, तिकोनिया पार्क स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन लच्छू महाराज बैलेट फाउंडेशन की ओर से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में कुमकुम आदर्श की शिष्याएँ आरती, हर्षिता, एकता, अंजुल बाजपेई, पीयूष पांडेय, अंकिता मिश्रा, सीमा और अनामिका ने महाराज जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कथकाचार्य पंडित शंभू महाराज जी की सुपुत्री रमेश्वरी मिश्रा, कथक गुरु खुला सिद्दीक़ी, सिद्धिश्री, अमीर हैदर, कुसुम श्रीवास्तव, आदर्श कुमार, पूर्वी कुमार, अरुणा भारद्वाज, मधुकर त्रिवेदी सहित अनेक कला-साधक और सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने कथक की समृद्ध परंपरा, गुरु-शिष्य संस्कृति और भारतीय सांस्कृतिक विरासत को नए सिरे से स्मरण कराया और इसे एक प्रेरणादायक पहल के रूप में देखा गया।