'लड़की है मुझे खुश रखा कर, नहीं तो...', लेखपाल ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर पर लगाया अभद्रता का आरोप

मेरठ-
मवाना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजस्व विभाग में करप्शन दूर करने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं, लेकिन भ्रष्टाचार की जड़े इतनी गहरी हैं कि दूर करना असंभव लग रहा है। तहसील क्षेत्र के गांव सठला की महिला लेखपाल ने राजस्व निरीक्षक पर अभद्रता और सस्पेंड कराने की धमकी देने का आरोप लगाकर गुरुवार को एसडीएम प्रतीक्षा सिंह से शिकायत की। कहा कि वह कहता है, 'तू लड़की है लड़की की तरह रह, मुझे खुश रख नहीं तो सबक सिखा दूंगा।'
मवाना तहसील के गांव सठला में तैनात महिला लेखपाल रुपाली वर्मा ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि वह सठला के अलावा गांव बली व मटौरा का अतिरिक्त कार्य देख रही है। राजस्व निरीक्षक जगन्नाथ द्वारा उनके साथ काम को लेकर बदतमीजी की जाती है। कहते हैं कि लड़की है लड़की तरह रह, वरना दो लाइन लिखकर सस्पेंड करा दूंगा। मुझे खुश रखा कर वरना तुझे सबक सिखा दूंगा और नौकरी करना सिखा दूंगा।
आए दिन करते हैं पैसों की मांग
राजस्व निरीक्षक आए दिन धमकी देकर उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। आरसी-9 हर बार रिजक्ट करते हैं और आए दिन पैसों की मांग करते हैं। बिना पैसे लिए आरसी-9 अग्रसित ही नहीं करते। क्षेत्र में मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है। रुपाली वर्मा ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में मांग की है कि मुझे इस उत्पीड़न से निजात दिलाई जाए।
एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन
एसडीएम प्रतीक्षा सिंह ने लेखपाल रूपाली वर्मा को जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं, राजस्व निरीक्षक जगन्नाथ ने लेखपाल रुपाली वर्मा द्वारा लगए गए आरोप निराधार बताया है। एसडीएम से इस संबंध में कई बार बात करने का प्रयास किया, लेकिन नहीं हो सकी।
डीएम बोले- दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई
डीएम डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा, ''यह मामला मवाना तहसील का है। मुझसे न तो किसी ने शिकायत की है और न ही एसडीएम ने इस संबंध में कोई जानकारी दी है। इस मामले में एसडीएम स्तर से ही जांच और कार्रवाई की जाएगी। हम एसडीएम से इस मामले की जानकारी लेंगे और दोषी पर कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।''




