Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > हरियाणा में बड़ा हादसा, वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश, पायलट ने दिखाई जाबांजी
हरियाणा में बड़ा हादसा, वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश, पायलट ने दिखाई जाबांजी
BY Janta7 March 2025 8:32 AM GMT

X
Janta7 March 2025 8:32 AM GMT
नई दिल्ली:
हरियाणा के अंबाला में एक बड़े हादसे में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के बालदवाला गांव के नजदीक हुआ. विमान के गिरने से आसपास के गांव के इलाकों में डर का माहौल बन गया.
विमान दुर्घटना के दौरान गनीमत ये रही कि विमान का पायलट पैराशूट की सहायता से सुरक्षित उतरने में कामयाब रहा. इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान था. इसी दौरान विमान अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट ने विमान को आबादी क्षेत्र से सुरक्षित रूप से बाहर निकाला और खुद भी विमान से बाहर निकल गए.
दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
Next Story