महाकुंभ में भीड़ बढ़ी तो झांसी में रेल व्यवस्था हुई कड़ी, सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त फोर्स तैनात

झांसी। महाकुम्भ में भगदड़ की घटना के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ थम गई थी, लेकिन एक बार फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। लगातार बढ़ रही भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन अलर्ट हो गया है।
साथ ही रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेन तक में चौकसी बढ़ा दी गई है। यात्रियों को लाइन लगाकर रेलवे स्टेशन पर प्रवेश कराया जा रहा है तो दूसरे गेट से निकासी कराई जा रही है। स्टेशन पर भीड़भाड़ रोकने के लिए स्टेशन पर अतिरिक्त फोर्स लगाया गया है।
अधिकारी अपने सामने ही ट्रेन को रवाना करा रहे हैं। महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन को निर्धारित प्लेटफॉर्म पर लिया जा रहा है। प्ले टफॉर्म पर अचानक भीड़ न बढ़े, इसको लेकर मुख्य द्वार से प्रवेश और पुराने रिजर्वेशन कार्यालय के पास वाले गेट से निकासी कराने का सिलसिला बना हुआ है। हर गेट से लेकर प्लेटफॉर्म पर टिकट चेकिंग कर्मी भी तैनात कर दिये गये हैं।
भीड़ बढ़ते ही बन्द कर दिया जाता एस्केलेटर व लिफ्ट
भीड़ बढ़ने के बाद प्लेटफॉर्म पर स्थित एस्केलेटर और लिफ्ट को महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा को देखते हुये बन्द करा दिया जाता है। ओवरब्रिज पर भी फोर्स लगा गया है, ताकि यात्री दूसरे प्लेटफॉर्म पर न पहुंच सकें। कई बार दूसरी दिशा की तरफ से आ रही ट्रेन को देखकर भीड़ अन्य प्लेटफॉर्म की तरफ जाने लगती है।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिये गये हैं कि ट्रेन के आने और रवाना होने के पहले अधिकारी प्लैटफॉर्म नहीं छोड़ें। जीआरपी, आरपीएफ के साथ ही स्थानीय पुलिस के जवान रेलवे ट्रैक पर भी पेट्रोलिंग कर रहे हैं।”
महाकुंभ में फिर से कई किलोमीटर तक लगा जाम
बता दें कि महाकुंभ में एक बार फिर से भीड़ जुट रही है। शनिवार रात से ही संगम नगरी में जाम की स्थिति बनी हुई है। संगम जाने वाले रास्तों पर 10 से 15 किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है। कई लोग को 10 से 12 घंटे से जाम में फंसे हुए हैं। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर भी भयंकर जाम की स्थिति बनी हुई है। इसी का नतीजा है कि वाराणसी में भी जाम की स्थिति है।




