चंदौली : बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के ATM में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप

मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम...
चंदौली/डीडीयू नगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित शुक्रवार की देर शाम बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में अचानक आग लग गई, आग की जानकारी मिलते ही मौके पर हड़कंप सी स्थिति बन गई। आनन - फानन में स्थानीय लोगों की सूचना पर स्थानीय कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। वहीं सूचना पर पहुंचे बैंक मैनेजर ने ताला खुलवाकर अंदर देखा तो शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई थी। घटना में कोई हानि नहीं सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार मुगलसराय स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के एटीम में अचानक धुंआ उठता देख लोगों में हड़कंप मच गया। चूंकि दीपावली का पर्व होने के कारण बैंक की शाखा बंद थी। लिहाजा स्थानीय लोगों ने तत्काल लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। आनन - फानन में मौके पर स्थानीय कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। वहीं सूचना पर पहुंचे बैंक के मैनेजर ने शाखा का ताला खुलवाकर चेक किया तो शॉर्ट सर्किट के कारण अलगली की घटना सामने आई। जिसको तत्काल फायर कर्मियों ने बुझा कर बड़ी घटना होने से बचा लिया।
इस संबंध में बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर ने बताया कि शाखा के एटीम के अंदर वायर की रिपेयरिंग दो दिन पूर्व कराई गई थी। शॉर्ट सर्किट के कारण आग पकड़ ली थी। आग की घटना वायरिंग जल गया है,कोई बड़ी समस्या उत्पन्न नहीं हुई है। समय रहते ही बड़ी घटना को लोगों की मदद से टाल दिया गया है।