Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सपा के राष्ट्रीय महासचिव के पद से स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफ़ा
सपा के राष्ट्रीय महासचिव के पद से स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफ़ा
BY Janta13 Feb 2024 11:50 AM GMT
X
Janta13 Feb 2024 11:50 AM GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी अध्यक्ष के लिए एक खत लिखकर अपने पद से इस्तीफा दिया है. लेटर में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का कारण बताया है.
. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुछ महीनों पहले रामायण पर विवादित बयान दिया था जिसके बाद वह कई लोगों के निशाने पर आ गए थे. उन्होंने अपने लेटर में इस बात का जिक्र किया है कि उनकी ही पार्टी के कुछ छुटभईये और कुछ बड़े नेताओं ने उनके बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि यह ‘मौर्य जी का निजी बयान है.’
Next Story