Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूको बैंक जल्द ही अयोध्या में खोलेगा डिजिटल बैंक, देश विदेश के पर्यटकों को मिलेगी हाईटेक सुविधा

यूको बैंक जल्द ही अयोध्या में खोलेगा डिजिटल बैंक, देश विदेश के पर्यटकों को मिलेगी हाईटेक सुविधा
X

अयोध्या। (वासुदेव यादव)बड़े शहरों की तरह अब अयोध्या महानगर में भी डिजिटल बैंकिंग सुविधा की शुरूआत होने वाली है। यूको बैंक शहर में दो स्थानों पर डिजिटल बैंकिंग यूनिट की स्थापना करने जा रहा है। डिजिटल बैंकिंग यूनिट में सभी कार्य एक इंसान की तरह मशीन ही करेगी। खाता खोलने से लेकर धन की जमा व निकासी सहित सभी कार्य मशीन के हवाले रहेगा। साइबर अपराधियों से बचाव के लिए यहां सुरक्षा के बंदोबस्त भी रहेंगे।

यह जानकारी मंगलवार को यूको बैंक के अंचल प्रमुख सौरभ सिंह ने मीडिया से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि डिजिटल बैंकिंग यूनिट आधार से जुड़ी होगी। यह पूरी तरह बायोमेट्रिक व्यवस्था से लैस होगी। इसे पूरी तरह से सुरक्षित किया जाएगा। मशीन से एटीएम भी मिलेगा। शीघ्र ही यह सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि बैंक का करीब 28 करोड़ रुपये उनकी सर्किल में एनपीए है। जिसमें 9 करोड़ कृषि ऋण शामिल है। इस वर्ष 50 करोड़ का मुद्रा ऋण दिया गया है। बीकापुर, मिल्कीपुर, रुदौली, सिविल लाइनं व नाका में नई शाखाएं खोली जाएंगी। उन्होंने बताया कि सर्किल में 16 जनपद व 40 शाखाएं हैं। जहां 4 लाख 98 हजार खाताधारक हैं। इस मौके पर मुख्य प्रबंधक विक्रांत त्यागी, उप अंचल प्रमुख नीरज कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक हेमंत शुक्ल व मनोज सिंह मौजूद रहे।

Next Story
Share it