चंदौली:अंकित यादव 6.5 लाख में ISPL में हुए चयनित, इलाके में जश्न का माहौल

ब्यूरो रिपोर्ट/चंदौली...
चंदौली। चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक के भोड़सर गाँव के उभरते क्रिकेटर अंकित यादव ने अपने प्रतिभा और मजबूत हौसलों से बड़ा मुकाम हासिल किया है। इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) की मिनी नीलामी में ‘टाइगर ऑफ कोलकाता’ फ्रेंचाइजी ने उन पर 6.5 लाख रुपये की बोली लगाकर उनके कौशल पर भरोसा जताया है। चयन की खबर मिलते ही गाँव से लेकर पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों और खेल प्रेमियों ने इस उपलब्धि को क्षेत्र का गौरव बताया।
कक्षा 12 में पढ़ने वाले अंकित साधारण ग्रामीण परिवेश से ताल्लुक रखते हैं। कम उम्र में ही उनके पिता नरेंद्र यादव का निधन हो गया था। इस मुश्किल वक्त में उनके दादा कतवारु यादव ने पिता का स्थान लेते हुए उन्हें पढ़ाई और खेल दोनों में आगे बढ़ने की दिशा दी। परिवार के इसी संबल ने अंकित को मुश्किल परिस्थितियों में भी मजबूत बनाए रखा।
वर्तमान में सर्व धर्म इंटर कॉलेज, सवैया के छात्र अंकित के बारे में क्रिकेट जानकारों का कहना है कि ISPL में शानदार प्रदर्शन उनके लिए बड़े मंचों तक पहुँच का रास्ता खोल सकता है।
अंकित की वास्तविक क्रिकेट यात्रा वाराणसी के सिगरा स्टेडियम से शुरू हुई, जहाँ दादा ने उन्हें नियमित अभ्यास के लिए भेजा। शुरुआती संघर्षों के बावजूद अंकित ने सुबह-शाम लगातार मेहनत कर अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी को निखारा। उनकी प्रतिबद्धता और प्रदर्शन ने धीरे-धीरे कोचों और चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। यही समर्पण उन्हें ISPL ट्रायल तक लेकर पहुँचा, जहाँ उन्होंने अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
अंकित की कहानी यह साबित करती है कि कठिन परिस्थितियाँ कभी रास्ता नहीं रोकतीं, यदि हौसले बुलंद हों और परिवार का साथ मिले। उनकी सफलता अब पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है।




