Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शादी में 60 लाख खर्च करने के बाद भी दूल्‍हे ने कर दी फार्च्यूनर की मांग, पूरी न हाेने पर पत्नी को दिया तीन तलाक

शादी में 60 लाख खर्च करने के बाद भी दूल्‍हे ने कर दी फार्च्यूनर की मांग, पूरी न हाेने पर पत्नी को दिया तीन तलाक
X

बरेली। शादी में 60 लाख रुपये खर्च करने के बाद भी ससुराल वाले संतुष्‍ट नहीं रहे। मायके वालों ने शादी में दामाद को क्रेटा कार भी दी। उससे मन भर गया तो ससुराल वालों ने फार्च्यूनर की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया। इस मामले में पीड़ि‍ता की ओर से पत‍ि समेत पूरे ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि वर्ष-2021 में शादी में क्रेटा कार समेत काफी दहेज मायके वालों ने दिया था। शादी में 60 लाख से अधिक खर्च हुए थे। बावजूद इसके ससुराल वालों का मन नहीं भरा। आए दिन प्रताड़ित करने लगे।

लोगों ने बनाया समझौते का दबाव

महिला ने जब समाज के प्रतिष्ठित-प्रबुद्धजन के समक्ष पति के प्रताड़ित करने की बात उठाई तो लोगों ने समझौते का दबाव बना दिया। समझौते के बाद भी महिला पर जुल्म कम नहीं हुए। मह‍िला का आरोप है कि पति आए दिन मारपीट करने लगा। इसी के साथ महिला के सामने उसके मायके से फार्च्यूनर कार लेकर आने की मांग रख दी।

मारपीट कर घर से न‍िकाला

मह‍िला ने आरोप लगाया है कि मांग पूरी नहीं होने पर पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और सात नवंबर को मारपीट कर घर से न‍िकाल दिया। पुलिस या अन्य किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। महि‍ला ने ये भी बताया क‍ि 2021 में शादी हुई थी। सीबीगंज पुलिस ने शुक्रवार को प्रकरण में आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Next Story
Share it