जनता दर्शन में सीएम योगी का मानवीय पहल -सात माह के हृदय रोग से पीड़ित शिशु को तत्काल मिला इलाज, 60+ फरियादियों की समस्याएँ भी सुनीं

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता एक बार फिर जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान देखने को मिली। रविवार सुबह गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में लखनऊ से आई एक महिला ने अपने सात माह के बच्चे के गंभीर हृदय रोग की जानकारी देते हुए आर्थिक सहायता और उपचार की गुहार लगाई।
मां ने बताया कि बच्चे की बीमारी तेजी से बढ़ रही है और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह उचित इलाज नहीं कर पा रही है। बच्चे की नाजुक स्थिति को समझते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तुरंत सक्रिय हो गए। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिशु को तुरंत एंबुलेंस से किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ भेजा जाए और बिना किसी देरी के उसके उपचार की प्रक्रिया शुरू कराई जाए। सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि इलाज में किसी प्रकार की बाधा या विलंब नहीं होना चाहिए और प्रशासन पूरा सहयोग प्रदान करे।
जनता दर्शन में आए 60 से अधिक लोगों ने अपने-अपने मुद्दे मुख्यमंत्री के सामने रखे। इनमें जमीन संबंधी विवाद, पुलिस प्रशासन से जुड़ी शिकायतें, आर्थिक सहायता, सरकारी योजनाओं में लाभ न मिलने जैसी समस्याएँ प्रमुख रहीं। मुख्यमंत्री योगी ने प्रत्येक फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी चेताया कि किसी भी शिकायत को अनदेखा न किया जाए और जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता तथा तत्परता से कार्रवाई की जाए। सीएम ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की समस्याओं का समाधान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।
जनता दर्शन में सीएम की इस त्वरित प्रतिक्रिया ने लोगों में भरोसा और अधिक मजबूत किया और आम नागरिकों ने उनकी मानवीय पहल की सराहना की।




