Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, पंजाब और हरियाणा से महिला यूट्यूबर समेत 6 गिरफ्तार

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, पंजाब और हरियाणा से महिला यूट्यूबर समेत 6 गिरफ्तार
X

भारत के ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद से पाकिस्‍तान के साथ जारी चरम तनाव के बीच बड़े जासूसी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब और हरियाणा से छह जासूसों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. यह लोग हरियाणा के कैथल, हिसार, नूह और पानीपत के साथ ही पंजाब के मलेरकोटला से पकड़े गए हैं. इन लोगों पर भारत की गोपनीय सैन्‍य जानकारियां पाकिस्‍तान को भेजने का आरोप है.

भारत सरकार ने पिछले दिनों पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश को 24 घंटों में भारत छोड़ने का आदेश दिया था. दानिश के इशारे पर काम कर रहे कुल 6 पाकिस्तानी जासूसों को अब तक पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से गिरफ्तार किया जा चुका है. यह सभी लोग दानिश के संपर्क में थे.

सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान को भारत की गोपनीय सैन्य जानकारियां भेजने के आरोप में हरियाणा के हिसार से महिला यूट्यूबर ज्योति रानी को गिरफ्तार किया है. महिला यूट्यूबर साल 2023 में अपने ट्रैवल चैनल "ट्रैवल विद जो" के शूट के सिलसिले में पाकिस्तान गई थी, जहां पर पाकिस्तान एंबेसी के एक अधिकारी के कहने पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारियों के संपर्क में आई और उसके बाद से लगातार भारत विरोधी जानकारियां पाकिस्तान को भेज रही थी.

ज्‍योति ने पूछताछ में किए हैं कई अहम खुलासे

इस मामले में ज्‍योति से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. ज्‍योति ने पूछताछ में बताया कि मैं 2023 में पाकिस्तान के वीजा के लिए दिल्‍ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी, जहां मेरी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी. मैंने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की, जहां मैं दानिश के कहने पर उसके जानकार अली अहवान से मिली थी, जहां अली ने मेरे रुकने और घूमने-फिरने का प्रबंध किया था. पाकिस्तान में अली अहवान ने मेरी पाकिस्तानी सिक्‍योरिटी और इंटेलीजेंस अधिकारियों से मुलाकात करवाई थी. वहीं पर मैं शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी. मैंने शाकिर का मोबाईल नंबर ले लिया और मेरे मोबाइल में शाकिर का नम्बर जट रंधावा के नाम से सेव कर लिया, जिससे किसी को शक न हो. इसके बाद मैं भारत वापस आ गई.

ज्‍योति ने बताया कि मैं वाट्सएप, स्‍नैप चैट और टेलीग्राम सहित अन्‍य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से उन सभी के संपर्क में रही और देश विरोधी सूचनाओं को भेजने लगी. साथ ही ज्‍योति रानी ने बताया कि मैं दिल्ली में पाक हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से कई बार मिलती रही. ज्‍योति पर भारत की खुफिया सूचनाओं को पाकिस्‍तान भेजकर भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने का आरोप है.

ये आरोपी भी गिरफ्तार

जासूसी मामले में जिन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है, उनमें 32 साल की गजाला भी शामिल है. गजाला दानिश के साथ वित्तीय लेन-देन में शामिल थी और वीजा प्रक्रिया में मदद कर रही थी. इसके अलावा यामीन मोहम्मद भी शामिल है, जो दानिश को हवाला और अन्य माध्यमों से पैसे पहुंचाने में मदद करता था.

साथ ही हरियाणा के कैथल से देविंदर सिंह ढिल्लो को अरेस्ट किया गया है. यह पाकिस्तान की यात्रा के दौरान संपर्क में आया था. उसने पटियाला छावनी के वीडियो पाकिस्तानी एजेंट्स को भेजे थे. इसके अलावा हरियाणा के नूंह से अरमान नाम के स्थानीय युवक को अरेस्ट किया गया है, जिसने भारतीय सिम कार्ड्स मुहैया कराए और 2025 में पाकिस्तानी एजेंट्स के निर्देश पर डिफेंस एक्सपो की साइट तक का दौरा किया. सरकार और एजेंसियां अब सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर सक्रिय संदिग्ध लोगों की निगरानी और जांच को और तेज करने की योजना बना रही है.

Next Story
Share it