Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दिल्ली में चमका बिलारी का सितारा- 5th नेशनल जीत कुने-डो मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट में रॉयल पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन

दिल्ली में चमका बिलारी का सितारा- 5th नेशनल जीत कुने-डो मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट में रॉयल पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन
X

बिलारी। दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 29 एवं 30 नवंबर 2025 को आयोजित दो दिवसीय 5th नेशनल जीत कुने-डो मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट में देशभर के राज्यों—उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, उत्तराखंड, असम, मध्य प्रदेश, दिल्ली और पंजाब—से आए सैकड़ों प्रतिभागियों ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। इसी राष्ट्रीय मंच पर मुरादाबाद जिले की बिलारी तहसील स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल के 6 खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

रॉयल पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में चार स्वर्ण और दो रजत पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया। स्वर्ण पदक फरहान, ज़ैद, सुमित और शानेरब ने हासिल किए, जबकि हस्सान और अजलान ने रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। खिलाड़ियों ने अपने कौशल, आत्मविश्वास और अनुशासन के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर यह बड़ी उपलब्धि दर्ज की।

खिलाड़ियों की इस सफलता से विद्यालय परिवार और मुरादाबाद जिला जीत कुने-डो मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन में खुशी की लहर दौड़ गई। मंगलवार को रॉयल पब्लिक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में स्कूल चेयरमैन एवं बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंधक मोहम्मद हस्सान, प्रधानाध्यापक एम. कुमार, अध्यापकगण, संघ के मुख्य सचिव अंकुर कौशिक तथा कोच निखिलेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय एवं पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत से खिलाड़ी किसी भी बड़े मंच पर सफलता हासिल कर सकते हैं, और उम्मीद है कि यही प्रतिभाएं भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश व जिले का नाम रोशन करेंगी।

— वारिस पाशा, बिलारी

Next Story
Share it