Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शराब तस्करी पर बड़ा प्रहार: अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 57 लीटर अवैध शराब बरामद, 5 गिरफ्तार

शराब तस्करी पर बड़ा प्रहार: अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 57 लीटर अवैध शराब बरामद, 5 गिरफ्तार
X


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग मोहम्मद अफजल...

चंदौली: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में अलीनगर पुलिस और आरपीएफ टीम ने संयुक्त रूप से अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता पाई है।

बता दें कि गोपनीय सूचना के आधार पर बुधवार 2 जुलाई को अलीनगर थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास चेकिंग के दौरान 5 तस्करों को रंगेहाथ दबोचा गया। उनके पास से दो पिट्ठू बैग और तीन झोलों में भरी कुल 57.36 लीटर नाजायज अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की गई।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रोहित कुमार शर्मा,विजय कुमार, भोला चौधरी,भोला साव,रामाकान्त के रूप में हुई है,सभी बिहार के निवासी बताए जा रहें हैं।इन सभी के विरुद्ध अलीनगर थाने में मु.अ.सं. 263/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र,उ.नि. देवेश चन्द्र तिवारी,हे.का. रोशन यादव एवं आरपीएफ टीम में उ.नि. संदीप कुमार,का. योगेश कुमार, आनन्द कुमार, अरविन्द यादव, अजय कुमार पाल शामिल रहे।पुलिस और आरपीएफ की इस संयुक्त कार्यवाही को क्षेत्र में शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना दी है और आगे भी इस तरह की कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

Next Story
Share it