Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बस्ती में बदलेगी 53 गांवों की तस्वीर, भूमि-अधिग्रहण का कार्य 84 प्रतिशत पूरा

बस्ती में बदलेगी 53 गांवों की तस्वीर, भूमि-अधिग्रहण का कार्य 84 प्रतिशत पूरा
X

बस्ती। शहर के बाहर रिंग बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य 84 प्रतिशत पूरा हो चुका है। रिंग रोड के निर्माण में तेजी आएगी। 1138 करोड़ की यह परियोजना पूरा करने के लिए वर्ष 2027 का लक्ष्य रखा गया है। 22.150 मीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण की जिम्मेदारी भारद्वाज कंपनी को मिली है।

रिंग रोड के लिए 7152 काश्तकारों के लिए 304.97 करोड़ रुपये अवार्ड धनराशि घोषित किया गया था। इसके सापेक्ष शासन से 257.35 लाख रुपये प्रतिकर धनराशि मिला था, जिसका पूरा भुगतान किसानों में वितरण हो चुका है। 84 प्रतिशत किसानों को उनके खाते में पैसा भेजा जा चुका है।


कुछ किसानों का जो पैसा शेष है, वह भी शासन से जल्द ही अवमुक्त होने वाला है। इसके लिए प्रशासन की तरफ से शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। न्यायालय विवाद एवं अंश विवाद का 29.07 करोड़ रुपये अभी देनदारी है। 53 गांव का अवार्ड हो चुका है। यह कार्य एनएच 28 गोटवा से शुरू होकर सदईया सूजी मिल के पास जाकर मिल जाएगा।

मार्ग में चार फ्लाईओवर एक रेलवे ब्रिज सहित पांच अंडर पास बनेंगे। इसके साथ ही एक बड़े ब्रिज का भी निर्माण होगा। बरवनिया से बक्सर होते हुए कुआनो नदी के पास राजाजोत तक चार किमी के दूरी में पोकलेन मशीनें अधिग्रहीत जमीनों में खोदाई का काम कर चुकी हैं।

दसकोलवा, छितही नरसिंह, बायपोखर आदि गांव होते हुए गोरखपुर-लखनऊ हाईवे तक करीब 11 किमी की दूरी में भूमि की निशानदेही का कार्य पूरा कर लिया गया। रिंग रोड निर्माण के दौरान कुआनो नदी समेत उन आधा दर्जन स्थलों पर ब्रिज का भी निर्माण होगा, जहां प्रमुख सड़क एवं रेलवे लाइन की क्रासिंग पड़ रही है।

बस्ती-महुली मार्ग पर दसकोलवा के पास, बस्ती-कांटे मार्ग पर बायपोखर और रेलवे लाइन तथा गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर रिंग रोड की क्रासिंग के लिए ओवरब्रिज या अंडर पास बनाना होगा। 37 बाक्स कलवट बनाए जाएंगे। हाईवे इंजीनियर विपिन यादव ने बताया कि सोनूपार से आगे दसकोलवा पेट्रोल पंप के पास फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है।

पाइलिंग के लिए जगह-जगह गड्ढे खोदे जा रहे हैं। बीम के जाल भी गिरा दिए गए हैं। बेलाड़ी से पिपरा-गौतम मार्ग पर बक्सर व प्रसादपुर गांव के बीच बन रहे फ्लाईओवर का ढांचा तैयार कर लिया गया है। वहां से कुआनो नदी और नगर पंचायत नगर बाजार की तरफ सड़क के लिए मिट्टी की खोदाई भी शुरू हो गई है।

सदर क्षेत्र में रिंग रोड से करीब दो सौ गांवों की तस्वीर बदल जाएगी। पहले फेज की 22.5 किमी लंबी सड़क धरातल पर उतरने लगी है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्रालय खुद रिंग रोड निर्माण का जिम्मा संभाल रखा है। पहले चरण में 53 गांवों में 111 हेक्टेयर भूमि सड़क के लिए अधिग्रहीत की जा चुकी है।

भूमि अधिग्रहण के लिए शासन से जितना धन आवंटन हुआ था, उसका वितरण किया जा चुका है। 84 प्रतिशत किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है। शेष मुआवजा के लिए शासन से धनराशि मांगी गई है।

-कीर्ति प्रकाश भारती, मुख्य राजस्व अधिकारी, बस्ती

Next Story
Share it