Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़ में बड़ा एक्शन : ₹50,000 के इनामी अपराधी सौरभ शुक्ला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ में बड़ा एक्शन : ₹50,000 के इनामी अपराधी सौरभ शुक्ला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
X


रिपोर्ट : विजय तिवारी

एसपी दीपक भूकर के नेतृत्व में अपराधियों पर लगातार कसता शिकंजा, सांगीपुर पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त सफलता

प्रतापगढ़।

जिले में अपराध और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कप्तान एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सांगीपुर पुलिस और एसओजी टीम ने ₹50,000 के इनामी अपराधी सौरभ शुक्ला पुत्र शिवदत्त शुक्ल को गिरफ्तार कर लिया।

हमले से हत्या तक पहुंचा मामला

जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बावरिया गांव में अभियुक्त सौरभ शुक्ला ने रुद्र प्रताप पांडेय पर जानलेवा हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल रुद्र प्रताप का इलाज लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मामला हत्या की धारा में परिवर्तित कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने कसा शिकंजा

थानाध्यक्ष मनीष कुमार त्रिपाठी और एसओजी प्रभारी अमित कुमार चौरसिया की अगुवाई में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को उसारिहा मार्ग के पास से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित था।

एसपी का सख्त संदेश: अपराधियों पर नहीं होगी कोई रियायत

एसपी दीपक भूकर, एएसपी पश्चिमी बृजनंदन राय और सीओ लालगंज आशुतोष मिश्रा के निर्देशन में जिलेभर में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।

पुलिस का कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

Next Story
Share it