सिपाही भर्ती: शारीरिक दक्षता परीक्षा- 50 से ज्यादा अभ्यर्थी चुटहिल, 35 के चढ़ा प्लास्टर

कानपुर यूपी पुलिस में भर्ती के लिए श्याम नगर स्थित पीएसी मैदान में चल रही दौड़ परीक्षा में 50 से ज्यादा अभ्यर्थी गिरकर चुटहिल हो चुके हैं। इनका कांशीराम अस्पताल में इलाज कराया गया। इनमें 35 के करीब अभ्यर्थियों के प्लास्टर चढ़ाया गया। दो का ऑपरेशन किया गया। बाकी के लिगामेंट इंजरी थी, जिन्हें दवा लिखी गई। अभ्यर्थियों का कहना है कि मैदान ठीक न होने के कारण गिरकर घायल हो रहे है। इससे पहले फर्रुखाबाद, बरेली, मुरादाबाद में हुई दौड़ में भी कई अभ्यथी गिरकर घायल हो चुके हैं।
पीएसी मैदान में 10 फरवरी से शुरू हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा 27 फरवरी तक चलेगी। इसमें 13700 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। प्रतिदिन 750 के करीब अभ्यर्थी दौड़ में शामिल होते हैं। मंगलवार से शनिवार तक दौड़ के दौरान गिरने से 50 से ज्यादा अभ्यर्थी घायल हो चुके हैं। 37 अभ्यर्थियों की हड्डी टूट चुकी है। अस्पताल में आई छह महिला अभ्यर्थियों में चार के पैर पर प्लास्टर चढ़ा गया। जब कि, दो का डाक्टरों ने ऑपरेशन किया। वहीं चार से पांच अभ्यर्थियों जो बिधूना, औरैया और बलिया से आए थे। उनके कूल्हा या जांघ की हड्डी टूट गई थी। डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी। वह सभी अभ्यर्थी बिना सर्जरी कराए प्लास्टर कराकर लौट गए। पुलिस भर्ती परीक्षा के नोडल अधिकारी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि वहीं अभ्यर्थी गिर रहे हैं, जो शारीरिक रूप से फिट नहीं हैं। इसी मैदान पर हर दिन पीएसी के भी जवान रनिंग करते हैं।
70 फीसदी के घुटने के नीचे की हड्डी टूटी
घायल अभ्यर्थियों में 70 प्रतिशत की घुटने के नीचे की हड्डी टूटी थी। सभी के प्लास्टर चढ़ाया है। इसके अलावा चार से पांच फीसदी ऐसे भी अभ्यर्थी आए, जिनका कूल्हा टूटा, जांघ की हड्डी टूटी थी। कुछ के लिगामेंट इंजरी हुई थी, जिन्हें परामर्श दिया गया। - डॉ. रमेश पटेल, हड्डी रोग विशेषज्ञ
अभ्यर्थी बोले- रनिंग ट्रैक बहुत सख्त
घायल अभ्यर्थी अजय सिंह, रोहित यादव, हर्षित ने बताया कि ग्राउंड का रनिंग ट्रैक काफी ठोस है। इससे दौड़ने में दिक्कत हो रही है। धूल उड़ने के कारण पांव इधर उधर पड़ने से लड़खड़ा कर गिर गए। उन्नाव से आए दीपक पटेल ने बताया कि मैदान में धूल बहुत थी। दौड़ तो पूरी हो गई, लेकिन अंत में चक्कर आने पर गिर गया। डॉक्टर ने लिगामेंट इंजरी बताई है।
विटामिन डी कमी से हडि्डयां कमजोर
फास्ट फूड की लत युवाओं की हडि्डयों को खोखला कर रही है। तेज झटका लगने पर टूट जाती हैं। कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के एक सर्वे में 16 से 25 साल के पांच सौ युवाओं की हड्डियों की जांच की गई। कॉलेज के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. फहीम अंसारी ने बताया कि इनमें 90 फीसदी में विटामिन डी की कमी निकली। कैल्शियम का पर्याप्त जमाव नहीं होने के कारण अस्थियां कमजोर हो जाती है।
पुलिस भर्ती परीक्षा वाली खबर में नोडल अधिकारी का बयान
भर्ती परीक्षा में प्रतिदिन बड़ी संख्या अभ्यर्थी दौड़ रहे हैं। इनमें वही गिर रहे या जिनके पैर की हड्डी टूट रही है जो शारीरिक रूप से फिट नहीं हैं। जिस मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा हो रही है, वहां हर दिन पीएसी के जवान रनिंग करते हैं। - आशीष श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी, पुलिस भर्ती परीक्षा




