आजमगढ़: पुलिस-एसटीएफ की मुठभेड़ में ₹50 हजार का इनामी बदमाश वाकिब ढेर

आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली। संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में ₹50 हजार के इनामी बदमाश वाकिब को मार गिराया। वाकिब पर हत्या, लूट, रंगदारी और गौ तस्करी सहित 40 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। उसका आतंक पाँच जिलों में फैला हुआ था, जिससे स्थानीय लोग दहशत में रहते थे।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को देर रात वाकिब के इलाके में होने की सूचना मिली थी। सूचना पर एसटीएफ और रौनापार पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की। खुद को घिरा देख वाकिब ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वाकिब घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुठभेड़ स्थल से एक पिस्टल, कई खोखे और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
एसपी आजमगढ़ ने बताया कि वाकिब लंबे समय से फरार था और उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगी हुई थीं। उसकी मौत से जिले में अपराध पर अंकुश लगने की उम्मीद है।




