जीत की खुशी मातम में बदली: क्रिकेट मैच के दौरान 50 वर्षीय खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत

बिलारी (मुरादाबाद)। स्थानीय चीनी मिल मैदान में रविवार को चल रहे वेटर्न्स क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। 50 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी अहमर खान की गेंदबाजी करते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। मैच में मुरादाबाद की टीम ने जीत हासिल की, लेकिन जीत की खुशी कुछ ही क्षण में शोक में बदल गई।
सूत्रों के अनुसार, यूपी वेटर्न्स क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में मुरादाबाद और संभल के बीच 20 ओवरों का मुकाबला खेला जा रहा था। मुरादाबाद की ओर से खेल रहे अहमर खान, निवासी एकता विहार, थाना कटघर (मुरादाबाद), अंतिम ओवर की अंतिम गेंद फेंक रहे थे। उनकी गेंद पर टीम को जीत मिली। उन्होंने खुशी में हाथ उठाकर जश्न मनाया ही था कि अचानक मैदान पर बेहोश होकर गिर पड़े।
साथी खिलाड़ियों ने तुरंत मैदान पर ही उन्हें सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की। बताया जाता है कि कुछ क्षण के लिए उनकी सांस लौटी और आवाज भी निकली, लेकिन हालत गंभीर बनी रही। खिलाड़ियों और आयोजकों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के समय मैच में सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने भी खिलाड़ियों के साथ मिलकर स्थिति को संभालने में मदद की।
मृतक अहमर खान के परिवार में पत्नी शहला खान, दो बेटे रियान और अहराज, बड़े भाई फिरोज खान तथा एक बहन हैं। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। साथी खिलाड़ियों ने उन्हें एक समर्पित और हंसमुख खिलाड़ी बताया, जो हमेशा टीम को प्रेरित करते थे।