Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद का लोनी बना भ्रूण जांच का सबसे बड़ा अड्डा, पुलिस ने छापेमारी कर 5 लोगों को दबोचा

गाजियाबाद का लोनी बना भ्रूण जांच का सबसे बड़ा अड्डा, पुलिस ने छापेमारी कर 5 लोगों को दबोचा
X

गाजियाबाद। दिल्ली से सटा लोनी अब भ्रूण जांच का सबसे बड़ा अड्डा बन गया है। इस क्षेत्र में 50 से अधिक जगहों पर चोरी-छिपे भ्रूण जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग और गुरुग्राम की टीम ने संयुक्त रूप से मिथ्या ग्राहक के माध्यम से छापामार कार्रवाई करते हुए भ्रूण जांच करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

फ्लैट में हो रहा था भ्रूण लिंग परीक्षण

एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन भी जब्त की गई है। नोडल डॉ. अनुराग संजोग ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी सूचनाएं मिल रही थी की लोनी क्षेत्र में किसी फ्लैट में भ्रूण लिंग परीक्षण हो रहा हैं।

हरियाणा से लिंग जांच करवाने आती थी महिलाएं

हरियाणा की कुछ महिलाएं भी इसमें लिंग जांच करवाने आ रही हैं। इसके लिए पांच जनवरी को स्वास्थ्य विभाग गाजियाबाद और गुरुग्राम के अलावा पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने एक छापामार कार्रवाई की योजना बनाई।

Next Story
Share it