महाराष्ट्र में 45, दिल्ली में 23 नए मरीज…कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन

भारत में कोविड-19 के JN.1 वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, और अन्य राज्यों में नए मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है और अस्पतालों को तैयार रहने का निर्देश दिया है. JN.1 वेरिएंट के लक्षणों में जुकाम, खांसी, बुखार और सिरदर्द शामिल हैं. लोगों से सावधानी बरतने और स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है.
साल 2020 में पूरी दुनिया को डरा देने वाला कोरोना वायरस अब एक बार फिर पैर पसार रहा है. यही कारण है कि लगातार बढ़ रहे मामले अब चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में कोविड-19 का नए वैरिएंट JN.1 के मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा और कर्नाटक से नए मामले सामने आ रहे हैं. नए मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है और अस्पतालों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं.
पिछले 24 घंटों की बात करें तो अकेले महाराष्ट्र में 45 नए मामले सामने आए हैं. इनमे 35 मुंबई से है जबकि 4 पुणे,2 कोल्हापुर,2 रायगढ़ और 1 लातूर और 1 ठाणे में मिले है. जनवरी 2025 से अब तक राज्य में कुल 6819 लोगों का कोविड टेस्ट करवाया गया है, जिसमे 210 पॉजिटिव मिले हैं. मुंबई में कुल 183 मरीज में से 81 ठीक हो चुके है बाकी में हल्के लक्षण है. 23 मई को ही बेंगलुरु में नौ महीने का बच्चा कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा तेलंगाना में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया है. इसके साथ ही गाजियाबाद में कोविड-19 के चार मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में 23 मामले सामने आए
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोविड के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी में अब तक 23 एक्टिव मामले सामने आए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने स्थिति की समीक्षा की और स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए.
केरल में मई के महीने में अब तक 273 मामले सामने आ चुके हैं. ये अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा है. यही कारण है कि यहां अलर्ट और निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं.
दुनियाभर में बढ़ रहे मामले
भारत ही नहीं दुनियाभर के कई देशों में कोरोना एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. थाईलैंड, चीन, हांगकांग और सिंगापुर में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इस बार कोरोना का यह नया वेरिएंट लोगों को ज्यादा परेशान कर रहा है. इसे JN.1 नाम से जाना जाता है. जेएन.1 वेरिएंट में मरीज को नाक बहना, खांसी आना, सिरदर्द, बुखार और कुछ मामलों में गंध न आना भी शामिल है.