Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कानपूर : 43 को हार्ट अटैक, आठ को ब्रेन अटैक, एक की मौत, सांस रोगियों की हालत बिगड़ी

कानपूर : 43 को हार्ट अटैक, आठ को ब्रेन अटैक, एक की मौत, सांस रोगियों की हालत बिगड़ी
X

गलन भरी ठंड में ब्लड प्रेशर बढ़ने से हार्ट अटैक के लक्षण वाले 43 रोगियों को कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में भर्ती किया गया। इसके साथ ही एंजाइना का दर्द और सांस फूलने के लक्षण के साथ आए 20 रोगियों का इमरजेंसी में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अलावा 490 रोगियों का ओपीडी में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अलावा हैलट की इमरजेंसी में ब्रेन स्ट्रोक के आठ रोगी भर्ती किए गए। अस्थमा और सीओपीडी के रोगियों की हालत बिगड़ रही है। जटिलताएं उभरने पर रोगियों को वेंटिलेटर पर रखना पड़ रहा है। ब्रेन स्ट्रोक के एक रोगी की मौत हो गई।

एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रोफेसर राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि जाड़े में ब्लड प्रेशर अधिक बढ़ने से लोगों में हार्ट अटैक के लक्षण आ रहे हैं। इसके साथ ही पुराने रोगी जो लापरवाही बरतते हैं और ठंड से बचान नहीं रखते, उनकी तबियत बिगड़ जाती है। उन्होंने बताया कि हार्ट अटैक के लक्षण वाले रोगियों में आधे से ज्यादा पहली बार भर्ती हुए हैं। लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ रहता है लेकिन जांच नहीं कराते। इससे रोग पता नहीं चलता और हार्ट अटैक की स्थिति आ जाती है।

हैलट इमरजेंसी में ब्रेन स्ट्रोक और ब्रेन हेमरेज वाले रोगी भर्ती हो रहे हैं। बीपी अधिक बढ़ने और खून का थक्का बनने से मस्तिष्क की नसों में लीकेज हो जाता है। कल्याणपुर के रहने वाले बिंदेश्वरी (55) की ब्रेन स्ट्रोक के बाद मौत हो गई। परिजन उन्हें क्षेत्र के नर्सिंगहोम ले गए जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सीनियर फिजीशियन डॉ. बीपी प्रियदर्शी ने बताया कि इसके अलावा सांस तंत्र के रोगियों की तबियत बिगड़ रही है। अस्थमा और सीओपीडी के रोगियों को इंटेंसिव केयर में रखा गया है।

Next Story
Share it