Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बरेली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अन्तर्राज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार, ₹4.15 करोड़ की मार्फिन बरामद

बरेली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अन्तर्राज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार, ₹4.15 करोड़ की मार्फिन बरामद
X

बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 किलो 186 ग्राम अवैध मार्फिन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹4 करोड़ 15 लाख आंकी गई है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम गाड़ी (UP 27 BT 8276) को भी जब्त कर लिया है। यह बरामदगी थाना बारादरी की अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है।

इंस्पेक्टर धनंजय पांडे की मुस्तैदी से मिली कामयाबी

एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन तथा एसपी सिटी और सीओ सिटी तृतीय के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे की टीम को यह सफलता मिली।

बीती रात पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी सूचना मिली कि डोहरा रोड पर एक डीसीएम वाहन में भारी मात्रा में मार्फिन की डिलीवरी होने वाली है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की और मौके से सिराज अहमद पुत्र नवी अहमद, निवासी मौरानपुर कटरा, शाहजहांपुर (उम्र लगभग 50 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि उसका साथी सुरेन्द्र शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा, निवासी देवचरा, थाना ममौरा (बरेली) मौके से फरार हो गया।

गाड़ी में बना रखा था गुप्त केबिन

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने साथी सुरेन्द्र शर्मा के साथ पंजाब, नागालैंड और हरियाणा से मादक पदार्थों की तस्करी करता था। डीसीएम गाड़ी के नीचे एक गुप्त केबिन बनाया गया था, जिसमें नशे का माल छिपाकर लाया जाता था।

जांच में यह भी पता चला कि फरार आरोपी सुरेन्द्र शर्मा पहले भी NDPS एक्ट के तहत जेल जा चुका है।

मुकदमा दर्ज, फरार आरोपी की तलाश जारी

थाना बारादरी पुलिस ने इस मामले में मुकदमा संख्या 1249/2025, धारा 8/21/29 NDPS एक्ट के तहत दर्ज किया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने की सराहना

एसएसपी अनुराग आर्य ने थाना बारादरी पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह बरामदगी अब तक की सबसे बड़ी सफलता है, जिसने नशे के कारोबार को बड़ा झटका दिया है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से नशे के नेटवर्क पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

📰 थाना बारादरी पुलिस की यह कार्रवाई बरेली जनपद के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक बरामदगी मानी जा रही है। इंस्पेक्टर धनंजय पांडे और उनकी टीम की सतर्कता व तत्परता से नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार हुआ है, जिससे अपराध जगत में हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story
Share it