Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

संतकबीर नगर में खुलासा, मिल्क पाउडर से बना एक क्विंटल 40 किलो मिलावटी पनीर जब्त

संतकबीर नगर में खुलासा, मिल्क पाउडर से बना एक क्विंटल 40 किलो मिलावटी पनीर जब्त
X

संतकबीर नगर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सूचना मिलने पर रविवार को कोतवाली खलीलाबाद के चंद्रशेखर तिराहे के पास छापा डाला। गोरखपुर जिले के दो विक्रेताओं को रोक लिया। उनकी दो बाइक पर लदे चार टीन के डिब्बे में रखे मिल्क पाउडर से बने एक क्विंटल 40 किलो मिलावटी पनीर जब्त किया। इसे इसी थाना के भुजैनी स्थित खाली स्थान पर नष्ट करवा दिया।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त सतीश कुमार को रविवार को दोपहर के करीब तीन बजे मिलावटी पनीर लाए जाने के बारे में सूचना मिली। इस पर उनके नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी(सीएफएसओ)नरेंद्र कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी(एफएसओ)बृजेश कुमार व सच्चिदानंद गुप्ता के अलावा पुलिस कर्मियों की टीम दोपहर के करीब साढ़े तीन बजे कोतवाली खलीलाबाद के चंद्रशेखर तिराहे पर छापा डाला।

यहां पर गोरखपुर जनपद के खजनी थाना के सोनारी गांव निवासी देवेंद्र कुमार की बाइक पर लदे दो टीन के डिब्बे मिले। इनके पास ही खड़े उसी जनपद व थाना के वंशमन गांव निवासी अंकित यादव के बाइक में भी लदे दो टीन के डिब्बे मिले। जांच करने पर इन दोनों के दो बाइक पर लदे चार डिब्बे में मिल्क पाउडर से बना एक क्विंटल 40 किलो मिलावटी पनीर मिला। इसका अनुमानित मूल्य करीब 30 हजार रुपये है।

पूछताछ करने पर इन्होंने बताया कि वे गोरखपुर जनपद के खजनी तहसील के भैंसा बाजार से खलीलाबाद शहर के कारोबारियों को बेचने के लिए लाए थे। टीम ने दोनों विक्रेताओं के पास से एक-एक कुल दो नमूना लिया। इसके बाद टीम ने जब्त किए गए संपूर्ण मिलावटी पनीर को कोतवाली खलीलाबाद के भुजैनी स्थित खाली स्थान पर नष्ट करवा दिया।

सहायक आयुक्त ने बताया कि दोनों नमूने को राजकीय प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन व्यापारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी,जो इनसे मिलावटी पनीर खरीदकर बेचते थे।

Next Story
Share it