Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एटा में बड़ी वारदात, दिनदहाड़े एक ही परिवार के 4 लोगों का मर्डर

एटा में बड़ी वारदात, दिनदहाड़े एक ही परिवार के 4 लोगों का मर्डर
X

एटा जिले में सोमवार दोपहर के समय एक बड़ी वारदात हुई. नगर कोतवाली क्षेत्र के नगला प्रेमी गांव में दिनदहाड़े एक ही परिवार के एक बुजुर्ग सास-ससुर, उनकी बहू और पोती की बेरहमी से हत्या कर दी गई. किसी भारी चीज से उनके सिर कूंचे गए थे. दो मंजिला मकान में एक का शव बेड पर पड़ा था, जबकि दो लाशें बेड के पास फर्श पर पड़ी थीं. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है. वारदात के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. घटनास्थल पर पुलिस के साथ-साथ भारी संख्या में गांव वाले मौजूद हैं.

नगर कोतवाली क्षेत्र के नगला प्रेमी गांव में गंगा सिंह परिवार सहित रहते थे. घर में गंग सिंह के अलावा उनकी पत्नी, बहू, पोता और पोती भी थे, जबकि बेटा बाहर नौकरी करता है. सोमवार को गंगा सिंह अपनी दुकान से दोपहर के समय घर वापस आए. इसी दौरान अज्ञात हमलवरों ने गंगा सिंह, उनकी पत्नी श्यामा देवी, बहू रत्ना और पोती ज्योति पर हमला कर दिया. सभी के सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया, जिससे मौके पर ही गंगा सिंह, उनकी बहू रत्ना और पोती ज्योति की मौत हो गई, जबकि पत्नी श्यामा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं.

वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बड़े आराम से फरार हो गए. इसी बीच स्कूल की छुट्टी होने के बाद पोता घर आया. चूंकि घर का दरवाजा खुला था तो पोता सीधे अंदर गया, लेकिन अंदर का नजारा देख उसकी चीख निकल गई. वह चीखता हुआ घर से बाहर आया. चीख-पुकार सुन आस-पड़ोस के लोग जमा हो गए. लोगों ने जब अंदर जाकर देखा तो बेड पर गंगा सिंह की लाश पड़ी थी, जबकि बहू रत्ना और पोती ज्योति की लाश फर्श पर पड़ी थी.

SP श्याम नारायण सिंह मौके पर पहुंचे

वहीं गंगा सिंह की पत्नी श्यामा देवी बेसुध पड़ी थीं. उनके सिर से खून बह रहा था. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल श्यामा देवी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. वहीं घटना की गंभीरता को देखते मौके पर एटा एसपी श्याम नारायण सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए. फिलहाल घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की जा रही है.

Next Story
Share it