Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सावन में शिवभक्तों के लिए रेलवे का तोहफा: 36 स्पेशल ट्रेनें और सात्विक भोजन की व्यवस्था

सावन में शिवभक्तों के लिए रेलवे का तोहफा: 36 स्पेशल ट्रेनें और सात्विक भोजन की व्यवस्था
X


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग मोहम्मद अफजल...

चंदौली/डीडीयू। सावन माह में शिवभक्तों की आस्था और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर जोन ने विशेष इंतजाम किए हैं। बाबा बैजनाथ धाम (देवघर) जलाभिषेक के लिए जाने वाले कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 36 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (DDU) समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों को बिना लहसुन-प्याज वाला सात्विक भोजन मिलेगा। जसीडीह स्टेशन पर 6 से अधिक ट्रेनों के ठहराव की अवधि बढ़ाई गई है, वहीं सुल्तानगंज में चार जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों का स्टॉपेज सुनिश्चित किया गया है।



डीआरएम उदय सिंह मीना ने जानकारी दी कि डेहरी ऑन सोन, सासाराम और गया स्टेशनों पर भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सभी प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल की टीमें ट्रेनों की निगरानी करेंगी, और मेडिकल टीमों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

इसके अतिरिक्त, यात्रियों की सुविधा के लिए एटीवीएम मशीनें और मोबाइल एप्स से टिकट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। शिवभक्त काशी के बाबा विश्वनाथ और देवघर के बाबा बैजनाथ धाम में जल चढ़ाने के लिए रवाना हो रहे हैं, ऐसे में रेलवे द्वारा की गई व्यवस्थाएं उनकी यात्रा को सुरक्षित और सहज बनाएंगी।

Next Story
Share it