भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को नई मजबूती- श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड तेलंगाना में ₹3,000 से 4,000 करोड़ का निवेश करेगा

40 से 50 मेगावाट क्षमता का AI-आधारित हाइपरस्केल ग्रीन डेटा सेंटर कैंपस बनेगा
रिपोर्ट : विजय तिवारी
मुंबई / हैदराबाद।
भारत के तेजी से विस्तार कर रहे डिजिटल इकोसिस्टम को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड (SABTNL) ने तेलंगाना सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत कंपनी तेलंगाना में ₹3,000 से 4,000 करोड़ के निवेश से 40 से 50 मेगावाट क्षमता का अत्याधुनिक AI-आधारित, हाइपरस्केल और ग्रीन डेटा सेंटर कैंपस स्थापित करेगी।
यह परियोजना तेलंगाना को देश के अग्रणी डिजिटल, AI और क्लाउड टेक्नोलॉजी हब के रूप में और मजबूत बनाने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
सरकार–कंपनी के बीच MoU, निवेश को औपचारिक मंजूरी
परियोजना को लेकर तेलंगाना सरकार और श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड के बीच MoU हुआ है। इसके तहत राज्य सरकार की ओर से भूमि उपलब्धता, नीतिगत सहयोग और आवश्यक अनुमतियों में तेजी का आश्वासन दिया गया है। यह निवेश राज्य की IT-फ्रेंडली नीतियों और विकसित टेक इकोसिस्टम के अनुरूप है।
परियोजना की प्रमुख विशेषताएं
कुल निवेश : ₹3,000 से 4,000 करोड़
क्षमता : 40 से 50 मेगावाट
प्रकृति : AI-सक्षम, हाइपरस्केल और ग्रीन डेटा सेंटर
स्थान : हैदराबाद के निकट प्रस्तावित टेक हब क्षेत्र, तेलंगाना
भूमि आवश्यकता : लगभग 20 एकड़ या उससे अधिक
समयसीमा : 5–6 वर्षों में चरणबद्ध रूप से पूर्ण
उद्देश्य : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग
हाई-परफॉर्मेंस डेटा प्रोसेसिंग
के लिए विश्व-स्तरीय डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना
AI, क्लाउड और हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग का केंद्र
प्रस्तावित डेटा सेंटर कैंपस में AI और मशीन लर्निंग वर्कलोड के लिए उन्नत कंप्यूटिंग सुविधाएं, बड़े पैमाने पर डेटा स्टोरेज, रियल-टाइम प्रोसेसिंग और अंतरराष्ट्रीय मानकों के डेटा सिक्योरिटी व साइबर प्रोटोकॉल लागू किए जाएंगे। यह सेंटर फिनटेक, हेल्थटेक, ई-गवर्नेंस, मीडिया, स्टार्टअप्स और एंटरप्राइज सेक्टर को आधुनिक डिजिटल सेवाएं प्रदान करेगा।
पर्यावरण-अनुकूल ग्रीन डेटा सेंटर
यह परियोजना पूरी तरह ग्रीन एनर्जी और ऊर्जा-कुशल तकनीक पर आधारित होगी। इसमें नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का अधिकतम उपयोग, उन्नत कूलिंग सिस्टम और ऊर्जा प्रबंधन तकनीक अपनाई जाएगी, जिससे कार्बन फुटप्रिंट कम रखने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
रोजगार, स्किल डेवलपमेंट और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा
इस मेगा परियोजना से हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। इसके साथ ही युवाओं के लिए AI, डेटा साइंस और IT स्किल डेवलपमेंट के अवसर बढ़ेंगे। स्थानीय MSME और सपोर्ट सर्विस सेक्टर को भी इससे बड़ा लाभ मिलेगा।
कंपनी का दृष्टिकोण
श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड, जो मीडिया और डिजिटल कंटेंट के क्षेत्र में एक स्थापित नाम है, अब डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और AI-आधारित टेक्नोलॉजी में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। कंपनी का मानना है कि आने वाले वर्षों में डेटा, AI और क्लाउड सेवाएं भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनेंगी।
राज्य और देश को दीर्घकालिक लाभ
इस निवेश से तेलंगाना को डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में राष्ट्रीय बढ़त मिलेगी, वहीं भारत को वैश्विक डेटा सेंटर मैप पर और मजबूती प्राप्त होगी। साथ ही विदेशी निवेश, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और नवाचार को भी नई गति मिलेगी।
श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड का ₹3,000 से 4,000 करोड़ का यह निवेश तेलंगाना को AI और ग्रीन डेटा सेंटर के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों की पंक्ति में खड़ा करेगा। यह परियोजना भारत के डिजिटल भविष्य, रोजगार सृजन और तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है।




