Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > चंदौली : नहर का तटबंध टूटने से 30 एकड़ गेंहू की फसल जलमग्न, किसानों ने की मुआवजे की मांग
चंदौली : नहर का तटबंध टूटने से 30 एकड़ गेंहू की फसल जलमग्न, किसानों ने की मुआवजे की मांग
BY Janta6 Jan 2025 8:30 AM GMT

X
Janta6 Jan 2025 8:30 AM GMT
नगवा पंप कैनाल के अन्तर्गत डंमहारी सिवान कुलाबा के पास तटबन्ध टूटने से 25 एकड़ 25 गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। वहीं किसानों का कहना है कि पिछले दो महीने के अंदर दूसरी बार तटबन्ध टूटा है,जिससे धान की कटी फसल जलमग्न हो गया था।
आज फिर टूटने के वजह से गेहूं की फसल नुकसान हुआ है, किसान, कयामुद्दीन, माणिक मौर्य, गुलाब, शहनवाज,अबुल मोहसिन ने बताया जब पिछली बार तटबन्ध टूट था, तो अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता के शिकायत करने के बावजूद भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया।
वहीं किसानो ने अपने हाथों से तटबन्ध को बांधा था। जब आज जब फिर तटबन्ध टूटा तो किसान ने अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता से फोन से बात करने पर कहा गया कि आदेश कर दिया गया था। किसानों ने मुवाज़े की मांग की है।
Next Story




