Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आंगनबाड़ी केंद्र में 3 साल की बच्ची से रेप की कोशिश, तीन नाबालिग समेत 8 पर लगा पॉक्सो

आंगनबाड़ी केंद्र में 3 साल की बच्ची से रेप की कोशिश, तीन नाबालिग समेत 8 पर लगा पॉक्सो
X

बस्ती -। 6 से 7 साल के तीन लड़कों ने 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। आंगनबाड़ी केंद्र में बच्ची को अकेला पाकर तीनों लड़कों ने उसे दबोच लिया और गंदी हरकत करने लगे। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जब कुछ और बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे तो डर कर तीनों नाबालिग लड़के फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर तीनों नाबालिग लड़कों समेत आठ के खिलाफ केस दर्ज किया।

यह घटना बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र की है। 3 साल की मासूम बच्ची आंगनबाड़ी केंद्र में खेल रही थी। वह अक्सर गांव के बच्चों के साथ जाती थी। जिस समय यह घटना हुई बच्ची आंगनबाड़ी केंद्र में अकेली थी और बाकी लोग अपने घर चले गए थे। बच्ची को अकेला पाकर गांव के तीन लड़कों ने पकड़ लिया। गंदी हरकत करने पर बच्ची रोने और चिल्लाने लगी।

बच्ची के रोने की आवाज सुनकर गांव के अन्य बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र की ओर दौड़े। इसके बाद तीनों नाबालिग लड़के भाग गए। जब इस गंदी हरकत के बारे में बच्ची की मां को पता चला तो वह लड़कों के घर गई। आरोप है कि लड़कों के घरवालों ने अपने बच्चों को डांटने के बजाए बच्ची की मां के साथ मारपीट की। पीड़िता की मां ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।

पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

घटना की सूचना पर एएसपी, सीओ और कलवारी थाने के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका का निरीक्षण किया। सीओ संजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर 8 लोगों के खिलाफ धारा 70(2), 191(2), 115(2), 152 बीएनएस व 5(एम)/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें तीनों नाबालिग बच्चे, तीन महिलाएं और दो पुरुषों शामिल हैं। बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
Share it