Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रयागराज में 3 बार बीडीसी सदस्य रह चुके युवक ने दी जान, गांव की महिला ने लगाया रेप का आरोप, पुलिस ने थाने बुलाया था

प्रयागराज में 3 बार बीडीसी सदस्य रह चुके युवक ने दी जान, गांव की महिला ने लगाया रेप का आरोप, पुलिस ने थाने बुलाया था
X

प्रयागराज : करछना इलाके में तीन बार के बीडीसी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) रह चुके युवक ने बुधवार को आत्महत्या कर ली. गांव की एक महिला ने उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इससे वह काफी परेशान चल रहा था. इसी सिलसिले में वह थाने गया था. लौटने के बाद उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. गांव में एहतियातन पुलिस तैनात कर दी गई है.

करछना इलाके के एक गांव निवासी शिव शंकर पांडेय उर्फ दीपक (38) तीन बार बीडीसी सदस्य रह चुके थे. ग्रामीणों के अनुसार वह सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेता था. गांव की ही एक महिला ने सोमवार को दीपक और उनके दो ममेरे भाइयों पर दुष्कर्म का आरोप लगा दिया था. महिला ने करछना थाने में तहरीर दी थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. दीपक बुधवार दोपहर तक थाने में मौजूद था.

शाम को करीब 4 बजे घर लौटने के बाद दीपक अपने कमरे में चला गया. थोड़ी देर बाद उन्होंने कमरा अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद आत्महत्या कर ली. अनहोनी की आशंका में परिजन कमरे के पास पहुंच गए. दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर पहुंचे तो अंदर दीपक पड़ा था. आसपास काफी खून बिखरा था. परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का कहना है कि महिला ने रेप का झूठा आरोप लगाया है. बिना किसी जांच और सबूत के पुलिस ने परिवार के पुरुषों को घंटों थाने में बैठाए रखा. लगातार पूछताछ कर मानसिक दबाव बनाया गया. इसी तनाव में दीपक टूट गए. डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि गांव की ही एक महिला ने तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दी थी. तहरीर की जांच के लिए मृतक शिव शंकर पांडेय उर्फ दीपक सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों को छोड़ दिया. घर जाने के बाद शिव शंकर पांडेय ने जान दे दी. परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Next Story
Share it