Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गुरुमुखी एक्सप्रेस में सफर कर रहे युवक के अटैची से 29.67 लाख रुपये कैश बरामद

गुरुमुखी एक्सप्रेस में सफर कर रहे युवक के अटैची से 29.67 लाख रुपये कैश बरामद
X


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग मोहम्मद अफजल

चंदौली/डीडीयू नगर :रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। मुरादाबाद से कोलकाता जा रही गुरुमुखी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक युवक के अटैची से ₹29.67 लाख नकद बरामद किए गए हैं।

पकड़े गए युवक की पहचान माफिजुल शेख, निवासी आसनसोल (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। माफिजुल गुरुमुखी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12326) से यात्रा कर रहा था। जैसे ही ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची, सुरक्षा बलों ने सावन माह के विशेष चेकिंग अभियान के तहत तलाशी शुरू की।

चेकिंग के दौरान माफिजुल की गतिविधियां संदिग्ध लगीं और पूछताछ में वह घबरा गया। जब उसके अटैची की तलाशी ली गई तो उसमें से ₹29,67,000 नकद मिले। माफिजुल इस नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका।

कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे आरपीएफ के प्रदीप रावत और जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बरामद नकदी के बारे में आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है। विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की विस्तृत जांच करेगी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हवाला नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। नकदी कहां से आई, किस उद्देश्य से ले जाई जा रही थी—इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

सावन के महीने में भीड़भाड़ और अपराध की संभावनाओं को देखते हुए रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस अभियान के तहत हर संदिग्ध यात्री और सामान की सघन जांच की जा रही है।फिलहाल माफिजुल शेख से पूछताछ जारी है और नकदी जब्त कर ली गई है।

Next Story
Share it