अयोध्या में दीपोत्सव की धूम, फूलों से सजा मंदिर… 28 लाख दीयों से जगमग हुई भगवान राम की नगरी

आज प्रभु राम की नगरी अयोध्या दुल्हन की तरह सजी है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अयोध्या में 9वां दीपोत्सव मनाया जा रहा है. राम की पैड़ी समेत सरयू तट पर बने 56 घाटों पर 28 लाख से अधिक दीप जलाए गए हैं. हर बार के दीपोत्सव की तरह इस बार भी दीपोत्सव में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. पिछला रिकॉर्ड 26 लाख 11 हजार 101 प्रज्ज्वलित दीयों का था. इस बार 28 लाख से अधिक दीये जलाकर इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया गया. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम इस कीर्तिमान को दर्ज करने के लिए खुद अयोध्या में मौजूद रही.
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे. उन्होंने यहां पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के स्वरूपों की रामकथा पार्क हेलीपैड पर अगवानी की.
33000 वॉलिंटियर्स ने जलाए दीये
बता दें कि अयोध्या दीपोत्सव की तैयारी बीते कई महीनों से हजारों वॉलिंटियर्स कर रहे थे. आज इस शुभ अवसर पर राम की पैड़ी सहित सरयू के 56 घाटों पर 28 लाख से अधिक दीयों को सजाने के बाद उसमें तेल और बाती को लगाने का कार्य शाम तक कर लिया गया. फिर धीरे-धीरे दीपों को जलाया जाने लगा. अवध विश्वविद्यालय और स्वयं सेवी संस्थाओं के 33 हजार वॉलिंटियर्स ने इस कार्य को संपन्न किया.
दुल्हन की तरह सजी राम नगरी अयोध्या
अयोध्या की आभा त्रेता युग कालीन जैसी प्रतीत हो रही है. सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर साज सज्जा की गई है, रंगोलियां बनाई गई हैं. ठीक उसी प्रकार जैसे त्रेता युग में 14 वर्ष के वनवास काल और असुरों का संहार कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम अपने जन्मभूमि अयोध्या लौटे थे. आज अयोध्या आह्लादित है. अयोध्या वासी और भू धरा पर मौजूद प्रत्येक सनातन धर्मी इस अलौकिक दृश्य को देखकर एक ही शब्द बोल रहे हैं जय श्री राम…
रामकथा पार्क के मंच पर श्रीराम का राजतिलक
आज अयोध्या में राम जानकी की वंदना के साथ भरत मिलाप भी हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामकथा पार्क के मंच पर श्रीराम का राजतिलक किया. श्रीराम राज्याभिषेक समारोह के दौरान रामकथा पार्क जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा. सीएम योगी ने श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और गुरु वशिष्ठ का भी तिलक कर माल्यार्पण किया और आरती उतारी. इसे बाद मुख्यमंत्री योगी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किए.