Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एक क़ौम–एक वतन के संदेश के साथ लखनऊ में संगोष्ठी 27 को

एक क़ौम–एक वतन के संदेश के साथ लखनऊ में संगोष्ठी 27 को
X

आनन्द गुप्ता /अनवार खाँ मोनू

लखनऊ।

देश की एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता के संदेश को सशक्त करने के उद्देश्य से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के तत्वावधान में “एक क़ौम, एक वतन – हिंदुस्तान” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन 27 जनवरी 2026, मंगलवार को अपराह्न 3 बजे इरम गर्ल्स डिग्री कॉलेज, सी-ब्लॉक, इंदिरा नगर, लखनऊ में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक माननीय डॉ. इंद्रेश कुमार होंगे, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश अंसारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

संगोष्ठी में प्रो. डॉ. शाहिद अख्तर, कार्यवाहक अध्यक्ष, एनसीएमईआई (भारत सरकार) तथा डॉ. राज कुमार मित्तल, कुलपति, अंबेडकर विश्वविद्यालय विशेष अतिथि के रूप में सहभाग करेंगे। कार्यक्रम में जामिया हमदर्द के रजिस्ट्रार कर्नल ताहिर मुस्तफा, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक सैयद रज़ा रिज़वी एवं सामाजिक कार्यकर्ता, लेखिका व राष्ट्रीय संयोजक डॉ. शालिनी अली वक्ता के रूप में “हिंदुस्तान फर्स्ट, हिंदुस्तानी बेस्ट” की भावना पर अपने विचार रखेंगे।

आयोजकों के अनुसार संगोष्ठी का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को राष्ट्र प्रथम की भावना से जोड़ते हुए आपसी भाईचारे, राष्ट्रीय एकता और सकारात्मक संवाद को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की सहभागिता अपेक्षित है। आयोजकों सहित स्वागतकर्ता ठा0 राजा रईस , आलोक चतुर्वेदी , डॉ0 शौकत खान ने अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में शामिल होकर राष्ट्रीय एकता के इस संदेश को मजबूती प्रदान करने की अपील की है।

Next Story
Share it