आवंटित हुईं शराब की करीब 26 हजार दुकानें, पहली अप्रैल से एक ही जगह बिकेगी बियर-अंग्रेजी शराब

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के निर्देशन में प्रदेश में शराब और भांग की दुकानों के लाइसेंस के लिए पहले चरण की ई लॉटरी बृहस्पतिवार को पूरी हो गई। इस दौरान कुल 25,677 शराब (90 फीसदी से अधिक) की दुकानों और मॉडल शॉप का आवंटन हुआ। इसमें देसी मदिरा की 15,906 दुकानें, 9341 कंपोजिट शॉप, 430 माॅडल शॉप के अलावा 1317 भांग की दुकानें भी शामिल हैं। बता दें कि नई आबकारी नीति के तहत पहली बार कंपोजिट शॉप का आवंटन किया गया है।
आबकारी मंत्री ने बताया कि इन दुकानों के आवंटन से राज्य सरकार को 4278.80 करोड़ रुपये लाइसेंस फीस मिलेगी। 146 देसी मदिरा, 21 कंपोजिट शॉप, 142 भांग की दुकानों और 5 मॉडल शॉप का आवंटन दूसरे चरण में होगा। वहीं इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुई ई लॉटरी में लखनऊ के लिए 543 देसी शराब, 400 कंपोजिट शॉप, 56 मॉडल शॉप और 42 भांग की दुकानों का आवंटन हुआ।