Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

काशी - गंगा घाटों पर होने वाली सांध्यकालीन आरती पर 26 फरवरी तक रोक, सख्ती से होगा आदेश का पालन

काशी - गंगा घाटों पर होने वाली सांध्यकालीन आरती पर 26 फरवरी तक रोक, सख्ती से होगा आदेश का पालन
X

प्रयागराज महाकुंभ से काशी आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और उनकी सुरक्षा को देखते हुए गंगा घाटों पर होने वाली सांध्यकालीन आरती पर 26 फरवरी तक रोक लगा दी गई। पुलिस प्रशासन का कहना है कि व्यवस्था में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि गंगा घाटों पर होने वाली सांध्यकालीन आरती को देखने के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। गंगा घाटों पर सीमित जगह है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। इसलिए गंगा किनारे घाटों पर होने वाली आरती रोकी गई है।

आरती पर रोक 11 फरवरी से जारी है। इस सिलसिले में आरती समितियों से भी बात की गई है। पुलिस प्रशासन के फैसले पर आरती समितियों की बैठक चल रही है। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने कहा कि सांकेतिक आरती ही कराई जा रही है। आरती पर प्रतिबंध से संबंधित जानकारी है। इस पर जल्द ही समितियां कुछ निर्णय लेंगी।

Next Story
Share it