Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एसडीएम महावन ने 2500 लीटर सिंथेटिक दूध से भरा टैंकर पकड़ा, सचल टीम ने नष्ट कराया

एसडीएम महावन ने 2500 लीटर सिंथेटिक दूध से भरा टैंकर पकड़ा, सचल टीम ने नष्ट कराया
X

फुर्ड इस्पेक्टर अरूण राणा


बलदेव;(तुलसीराम) । थाना बलदेव के हनुमान तिराहा से 2500 सिंथेटिक दूध से भरा टैंकर एसडीएम आदेश कुमार ने छापामार कार्रवाई करते पकड़ा है। यह टैंकर धौलपुर से बलदेव होकर राया सिंथेटिक दूध की सप्लाई के लिए जा रहा था। जिसे बलदेव में पकड़ लिया गया। टैंकर चालक ने बताया सिंथेटिक दूध राया में सादाबाद रोड स्थित एक डेयरी को देना था। एसडीएम महावन की कार्यवाही से मिलावट खोरों में हड़कंप मच गया। समूचे दूषित दूध को नष्ट करा दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार एसडीम महावन आदेश कुमार व थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह को सूचना मिली सिंथेटिक दूध से भरा एक टैंकर धौलपुर से बलदेव होकर राया में सप्लाई के लिए लाया जा रहा है जिसे चैकिंग के दौरान बलदेव में नरहौली चौराहा पर पकड़ लिया गया। मौके पर खाद्य विभाग की सचल टीम को बुला लिया गया। टैंकर में 2500 लीटर मिलावटी दूध भरा था। दूध में नींबू मिलाने पर दूध फटा नहीं जिससे दूध मिलावटी पाया। एसडीएम ने हनुमान तिराहा पर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह के साथ टैंकर को पकड़ लिया। टैंकर चालक ने लक्ष्मीनारायण निवासी मसुका, बाड़ी, धौलपुर राजस्थान बताया। परिचालक रामू पुत्र गौरी निवासी मनियां धौलपुर को पकड लिया है। दूध की जांच कराई गई तो दूध मिलावटी था जो नींबू का रस डालने से भी नहीं फ्टा। सहायक आयुक्त खाद्य धीरेंद्र प्रताप सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अधिकारी ज्ञानपाल सिंह, अरुण राना फूड इंस्पेक्टर, दलवीर सिंह फूड इंस्पेक्टर मय सचल दल के साथ मौके पर पहुंचें। राया में सादाबाद रोड पर डेरी को यह दूध देना था चालक ने बताया यह दूध राया में सादाबाद रोड पर डेरी को देना था।

एसडीएम महावन ने बताया धौलपुर से राया जा रही एक सिंथेटिक दूध की गाड़ी टाटा 407 पकड़ी गई है। जिसमें प्रारंभिक जाँच में दूध सिंथेटिक पाया गया है सैंपल लेकर जाँच हेतु भेजे जा रहे है नकली दूध नष्ट करा दिया गया है। दो लोगों चालक व परिचालक को पकड़ लिया है, मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं।

Next Story
Share it