जंघई: 25 वर्षों से बदहाल चनेथू डीह-प्रयागपुर मार्ग बना ग्रामीणों की मुसीबत का कारण

दुर्घटनाओं से त्रस्त लोग, मरम्मत की राह तकते थक चुके, जिम्मेदारों की चुप्पी गूंज रही है
जंघई (प्रयागराज):
प्रयागराज और भदोही को जोड़ने वाला चनेथू डीह-प्रयागपुर मार्ग पिछले 25 वर्षों से मरम्मत की बाट जोह रहा है। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी यह सड़क अब सड़क नहीं, बल्कि गड्ढों की श्रृंखला बन चुकी है। हर दिन इस मार्ग पर राहगीरों को जान हथेली पर रखकर चलना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बरसात के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं, जब पानी गड्ढों में भरकर उन्हें और खतरनाक बना देता है।
हर रोज़ होती हैं दुर्घटनाएँ
स्कूल जाने वाले बच्चे, मरीज, बुजुर्ग और दुपहिया वाहन सवार सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कुछ लोगों ने बताया कि हाल ही में कई बाइक सवार गिरकर घायल हो चुके हैं, लेकिन इन दुर्घटनाओं की कोई सुध लेने वाला नहीं है।
गांव वालों की फरियाद अनसुनी
चनेथू डीह, प्रयागपुर और आसपास के कई गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि वे लगातार शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि चुप हैं और अधिकारी फाइलें टालते रहते हैं। ग्रामीणों को अब संदेह होने लगा है कि जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं होता, तब तक यह सड़क शायद मरम्मत के लायक नहीं मानी जाएगी।
जनता ने दी चेतावनी
अगर शीघ्र ही इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो ग्रामीणों ने आंदोलन और चक्का जाम की चेतावनी दी है। लोगों का कहना है कि अब वे चुप नहीं बैठेंगे, क्योंकि यह अब सिर्फ सुविधा का सवाल नहीं, जान का सवाल बन चुका है।