Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आम की खरीद पर खूनी विवाद: खराब फल लौटाना पड़ा महंगा, ऑटो चालक पर 25 लोगों का जानलेवा हमला

आम की खरीद पर खूनी विवाद: खराब फल लौटाना पड़ा महंगा, ऑटो चालक पर 25 लोगों का जानलेवा हमला
X


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग मोहम्मद अफजल...

चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां खराब आम लौटाना एक ऑटो चालक को भारी पड़ गया। दुकानदार की मनमानी का विरोध करने पर करीब दो दर्जन लोगों ने उस पर लाठी-डंडों और बाट से जानलेवा हमला कर दिया। घटना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चकिया तिराहा की है, जो स्थानीय पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। हमले में घायल नफीस की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मुगलचक अलीनगर निवासी ऑटो चालक मोहम्मद नफीस नमाज के लिए जाते समय चकिया तिराहे पर आम खरीदने रुके थे। नफीस का आरोप है कि दुकानदार ने उन्हें खराब आम दिए। विरोध करने पर दुकानदार ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि मुकेश सोनकर, गुलाब सोनकर, उमेश और अन्य लगभग 25 लोगों को बुला लिया। इसके बाद सबने मिलकर नफीस को लाठी-डंडों और भारी बाट से पीट डाला।

स्थानीय लोगों की मदद से नफीस को गंभीर हालत में भोगवार मेडिकल सेंटर पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सिर में गंभीर चोट की वजह से हालत चिंताजनक बनी हुई है।चकिया तिराहे के पास अक्सर विवाद और मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि कुछ असामाजिक तत्व रोजाना राहगीरों और दुकानदारों से झगड़ा करते हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती।

थाना प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। सवाल उठना भी लाजिमी है कि चकिया तिराहा जैसे व्यस्त और पुलिस चौकी से सटे इलाके में इतनी बड़ी घटना का होना न केवल प्रशासनिक ढिलाई को उजागर करता है, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।

Next Story
Share it