Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिजली चोरी के मामले में जुर्माने पर मिलेगी छूट, ओटीएस कैंप 25 को बिलारी बिजलीघर में

बिजली चोरी के मामले में जुर्माने पर मिलेगी छूट, ओटीएस कैंप 25 को बिलारी बिजलीघर में
X

बिलारी। विद्युत उपखंड कार्यालय स्टेशन रोड में एक कैंप आज लगाया जाएगा। इसमें बिजली चोरी में पकड़े गए सभी मामलों को ओटीएस में छूट का लाभ दिया जाएगा। एसडीओ प्रणव चौधरी ने बताया कि इस कैंप में बिजली चोरी में पकड़े गए उपभोक्ताओं को जुर्माने में 60% से अधिक का लाभ मिल जायेगा। यानी अगर किसी का जुर्माना 100 रुपए है तो उससे 40 रुपए से कम जमा करना होगा। यह मौका न इससे पहले कभी नहीं आया है और न ही इसके बाद कभी आयेगा। वैसे तो यह कार्य मुरादाबाद स्थित खंड कार्यलय में होता है, परंतु खंड कार्यालय के कर्मचारी, बिलारी बिजलीघर पर बैठकर, बिलारी, सहसपुर और कुंदरकी क्षेत्र के बिजली चोरी के प्रकरणों को छूट का लाभ देंगे।

ऐसे सभी उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि इस मौके को हाथ से जाने न दें और इसका लाभ उठाएं और बिजली चोरी के प्रकरणों से पीछा छुड़ाएं।

Next Story
Share it