Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बाराबंकी में ट्रक से टकराई जनरथ एसी बस, 24 सवारियां घायल

बाराबंकी में ट्रक से टकराई जनरथ एसी बस, 24 सवारियां घायल
X

रामसनेहीघाट (बाराबंकी)। अयाेध्या-बाराबंकी की सीमा पर लखनऊ जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे आ रही तेज रफ्तार बस उससे टकरा गई। हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मंगलवार लगभग सुबह पांच बजे अयोध्या के अशरफपुर गंगरेला के निकट लखनऊ की ओर जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे गोरखपुर से लखनऊ जा रही जनरथ एसी बस ट्रक में पीछे से टकरा गई। बस में चालक-परिचालक के अतिरिक्त 41 लोग सवार थे।

टक्कर से बस में सवार 24 लोग घायल हो गए। पटरंगा और मवई की पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी रामसनेहीघाट भिजवाया, जहां सभी का प्राथमिक इलाज किया गया। घायलों में नौ लोग गंभीर थे, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।

50 सवारियां लेकर जा रही थी जनरथ एसी बस

गोरखपुर से जनरथ एसी बस लगभग 50 सवारियों को लेकर लखनऊ जाने के लिए निकली थी। कुछ यात्री अयोध्या में उतर गए थे। बस में बैठे अधिकांश लोग गहरी नींद में थे। बस गंगरेला गांव के निकट पहुंची तो आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। बस चालक उसको ओवरटेक करना चाहता था, किंतु अचानक ब्रेक लगाने से बस अनियंत्रित होकर उसमें टकरा गई।

बस का एक हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

तेज रफ्तार होने के कारण बस का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और बस ट्रक में फंस गई। अचानक हुई घटना से बस के पीछे की सीट उखड़कर आगे बैठे सवारियों पर आकर गिर गई। बस चालक अजीत शुक्ला का पैर और शरीर बस में फंस गया। बस में बैठे सभी लोगों को चोटें लगीं।

बस दुर्घटना में घायल यात्री

विनोद कुमार, रजत कुमार, शफीकुल रहमान, हामिद रजा, ममता, सूर्यांश, अनिल यादव, पूर्णिमा, रिया, हरिओम, सोराब, भवानी चरण सिंह, दिलीप कुमार, हरिओम पांडे, रितेश कुमार, गणेश, सुमित सिंह, सुब्रान आलम, परमानंद तिवारी, अरविंद कुमार, भीम, सरवन कुमार, शाहबाज खान, चालक रंजीत शुक्ला घायल हुए। गंभीर रूप से घायल विनोद कुमार, रजत, ममता, सूर्यांश, पूर्णिमा, भवानी चरण सिंह, गणेश, सुब्रान आलाम, बस चालक अजीत शुक्ला को जिला अस्पताल भेजा गया।

Next Story
Share it