Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जस्टिस सूर्यकांत अगले प्रधान न्यायाधीश नियुक्त, 24 नवंबर को लेंगे शपथ

जस्टिस सूर्यकांत अगले प्रधान न्यायाधीश नियुक्त, 24 नवंबर को लेंगे शपथ
X

जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर, 2025 से देश के मुख्य न्यायाधीश होंगे. वो देश के 53वें सीजेआई होंगे. मौजूदा प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई ने केंद्र सरकार से उनकी नियुक्ति की सिफारिश की थी. इसके बाद राष्ट्रपति ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. इस बाबत केंद्रीय विधि एवं न्याय तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक पोस्ट किया है.

अर्जुन राम मेघवाल ने अपने पोस्ट में लिखा, भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सूर्यकांत को 24 नवंबर, 2025 से देश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करती हैं. मैं उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.

जस्टिस सूर्यकांत के बारे में खास बातें

सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा सीजेआई बीआर गवई का कार्यकाल 23 नवंबर को पूरा हो रहा है. गवई ने अगले सीजेआई के तौर पर जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफारिश की थी, जो कि मंजूर हो गई है और अब वो 24 नवंबर को देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे. इस पद पर वो 9 फरवरी, 2027 तक बने रह सकते हैं.

10 फरवरी 1962 को जस्टिस सूर्यकांत का जन्म हरियाणा के हिसार जिले में हुआ था. उन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हिसार से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. 1984 में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक से लॉ की डिग्री हासिल की. पढ़ाई में होनहार जस्टिस सूर्यकांत ने कानून के क्षेत्र में ही अपने करियर को आगे बढ़ाने में रुचि ली.

उन्होंने 1985 में पंजाब एवं हरियाणा हरियाणा हाई कोर्ट जाने से पहले हिसार जिला न्यायालय से अपना करियर शुरू किया. उन्होंने संवैधानिक, सेवा और दीवानी मामलों में विशेषज्ञता हासिल की. ​​उनकी कानूनी समझ और संतुलित वकालत ने विश्वविद्यालयों, बोर्ड्स और बैंक सहित कई प्रमुख सार्वजनिक संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया.

Next Story
Share it