Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आजम खान की कल होगी रिहाई, 23 महीने से सीतापुर जेल में हैं बंद

आजम खान की कल होगी रिहाई, 23 महीने से सीतापुर जेल में हैं बंद
X

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान कल जेल से रिहा होंगे. जानकारी के मुताबिक, उनकी रिहाई का परवाना सीतापुर जेल पहुंच गया है. सुबह 8 बजे उन्हें रिहा किया जा सकता है. उनकी रिहाई को लेकर जेल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. आजम खान पिछले 23 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं. हाल ही में क्वालिटी बार पर कब्जे के केस में आजम को इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिली थी.

सपा नेता आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. क्वालिटी बार पर कब्जे के केस में उन्हें जमानत मिल गई है. इस मामले में 21 नवंबर 2019 को एफआईआर दर्ज हुई थी. हाईकोर्ट ने 21 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था. रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने 17 मई 2025 को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट का रुख किया था.

2014 का मामला, 2019 में FIR

क्वालिटी बार पर कब्जे के केस (2014) में आजम के परिवार के खिलाफ 2019 में एफआईआर दर्ज हुई. पुलिस ने उनकी पत्नी और बेटे को आरोपी बनाया. उस समय एफआईआर में आजम का नाम नहीं था. उनका नाम बाद में जोड़ा गया. जब पांच साल बाद यानी 2024 में इस मामले की जांच शुरू, तब उनका (आजम) नाम जोड़ा गया और उन्हें आरोपी बनाया गया. इसके बाद उन्हें अरेस्ट किया गया.

वो सीतापुर जेल में बंद थे. जमानत के लिए उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपील की. इसमें ये तर्क दिया गया गया कि उन्हें पांच साल बाद आरोपी बनाया गया. एफआईआर में पांच साल की देरी क्यों हुई? अभियोजन पक्ष के पास इसका कोई जवाब नहीं था. इसके बाद कोर्ट ने उनकी जमानत को मंजूरी दे दी. इसके बाद कल उनकी जेल से रिहाई होगी.

आजम और उनके परिवार पर कई मामले

आजम खान पर जमीन हड़पने, धोखाधड़ी, धमकी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके और उनके परिवार के खिलाफ करीब 200 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें अकेले आजम खान पर 100 से ज्यादा मुकदमे हैं. ये मामले ज्यादातर 2017 के बाद सपा सरकार के जाने के बाद दर्ज किए गए हैं. हालांकि, हाल के दिनों में उन्हें कई मामलों में राहत मिली है.

Next Story
Share it