Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मलिहाबाद हत्याकांड: पुलिस ने हत्यारे के भाई को किया गिरफ्तार, जांच में निकले 23 मुकदमे
मलिहाबाद हत्याकांड: पुलिस ने हत्यारे के भाई को किया गिरफ्तार, जांच में निकले 23 मुकदमे
BY Janta21 March 2025 3:52 PM GMT

X
Janta21 March 2025 3:52 PM GMT
लखनऊ। मलिहाबाद हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मामले में पुलिस ने दुबग्गा निवासी दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं, वहीं मुख्य आरोपी अजय कुमार पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है, जिसकी तलाश में टीम लगी हुई है।
पूछताछ में सामने आया कि लूट के बाद दुष्कर्म के प्रयास में महिला के विरोध करने पर हत्या की थी। घटना इस्तेमाल होने वाला ऑटो रिक्शा बरामद कर लिया गया है। अजय और दिनेश दोनों भाई हैं। दिनेश पर छह से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, अजय पर 23 मुकदमे दर्ज हैं।
Next Story